एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार,चोरी का आरोप लगाकर युवक को पीटते रहे लोग,सोशल मीडिया वीडियो वायरल

रायसेन में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार,चोरी का आरोप लगाकर युवक को पीटते रहे लोग,
सोशल मीडिया पर तेज ठंड में पूरे कपड़े उतारकर नग्नावस्था में युवक की पिटाई का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
रायसेन।थाना कोतवाली रायसेन के तहत एक युवक पर दशहरे मैदान में कड़ाके की सर्दी में बीती रात चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने युवक के पूरे कपड़े उतारकर नग्न हालत में बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है।जिससे एक बार फिर मानवता कलंकित हुई है।
किसानो का कहना है की युवक धान की चोरी कर रहा था।आख़िर किसानो को ख़ुद न्याय करने का हक़ किसने दिया ।यह अहम बड़ा सवालउठ रहा है?सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है कि महज़ कुछ ही दूरी पर थाना कोतवाली है।इतनी तेज ठंड में पूरे कपड़े उतारकर पीटना कहा तक सही और न्यायोचित है?लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे और देखते रहे तमाशा।कोतवाली पुलिस के मुताबिक
स्थानीय दशहरा मैदान में बीती देर रात हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये घटना।
बहरहाल अब देखना ये होगा कि सिटी कोतवाली पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कार्यवाही करेगी।
सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मसार करने वाला युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल।

एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार,चोरी का आरोप लगाकर युवक को पीटते रहे लोग,
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Author

Next Post

प्रथम पचमढ़ी रॉक अनुभव प्रदेश के हिलस्टेशन पचमढ़ी के जटाशंकर पर होगा आयोजन

Thu Jan 9 , 2025
Post Views: 58 प्रथम पचमढ़ी रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2025 : 10 से 19 जनवरी तक एडवेंचर लवर्स ले सकेंगे रॉक क्लाइम्बिंग का रोमांचक अनुभव प्रदेश के हिलस्टेशन पचमढ़ी के जटाशंकर पर होगा आयोजन पिपरिया/पचमढ़ी–प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और एडवेंचर प्रेमियों के लिए नए अनुभव विकसित करने के […]

You May Like

error: Content is protected !!