जिनकी मुस्कान में आत्मीयता सम्माहित है.

शाहरुख मिर्जा की कलम से✍️
भोपाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकप्रिय प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का दिनांक 7 जनवरी 2025 को उनके जन्मदिवस के शुभ प्रसंग पर क्षेत्र की जनता उन्हें मंगलकामनाएं, शुभकामनाएं देने पहुंचेगी प्रस्तुत करेगी, वास्तव में कहा जाए तो आज यशपाल जी मंदसौर विकास के पहले वह शख्स है जिन्होंने इसकी बुनियाद रखी है जिसे जनता ने भी अपनी आंखों से देखा है, सराहा है, विकास की बात यशपाल जी के साथ …नारे की स्वीकारोक्ति हुई है, विकास चुनावी मुद्दा होता है, लेकिन इसे साकार रूप देना बड़ा कठिन काम है, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने इसे सच साबित करके दिखाया है, यह कोई पूर्व विधायक की प्रशंसा नहीं है, बल्कि सत्य है, जिसे स्वीकारना पड़ेगा, बहुत बार जब यशपाल जी की बात सियासी तौर पर होती है, तब उनका नाम अनायास ही उभरकर सामने आ जाता है. सबसे हटकर एक नीति निर्धारित कर आगे बढ़ने वाले जागरूक पूर्व विधायक की संज्ञा से ऐसे ही नहीं जाने जाते हैं. यह गौरतलब है. आपके विरोधी वहां नतमस्तक हो जाते हैं. जहां आपकी चर्चा होती है. यह गंभीर व जागरूकता का प्रमाण है. उनके जनसमर्थन को नकारा नहीं जा सकता है, जैसी आपकी भाषण कला है, वैसे ही आप की सोच है, मंदसौर की जनता इस बात के लिए गौरवान्वित अपने आपको महसूस करती है जब जागरूक पूर्व विधायक मध्यप्रदेश विधानसभा मे कोई मुद्दा उठाते थे, जिसमें सार्थकता होती थी, यह कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होना चाहिए कि मध्य प्रदेश विधानसभा में मंदसौर पूर्व विधायक के रुप में यशपाल जी ने महता प्रदर्शित की है, वह उनकी योग्यता को प्रदर्शित करती है.
चुनावी साल में एक बार पुनः उन्हें अवसर मिलेगा, इस बात के लिए मंदसौर विधानसभा क्षेत्र का मतदाता और जनता दोनों हकीकत में देखना चाहती है, जनता अपेक्षित है की राजनीति के इस युवा जागरूक पूर्व विधायक को एक बार पुनः अवसर मिलना चाहिए क्योंकि जनता के बीच आज भी उनकी गहरी छाप है और उन्हें पुनः आशीर्वाद देने के लिए वह आतुर है कि हमारे पूर्व विधायक यशपाल सिंह जी ने हमारा सर कभी भी नीचा नहीं होने दिया है,
बहरहाल, यशपाल जी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां इस कामना के साथ की आगामी चुनावी रण में जनता का अपार समर्थन आपके ही साथ होगा, आप ही योद्धा होंगे और विजय भी आपकी ही होगी. जनता और मतदाता तो सारे आपके पक्ष मे है और वह एक ऐसे ही जागरूक पूर्व विधायक को ही जन समर्थन देना चाहेंगे. जिन्होंने सिर्फ काम मे किया है विश्वास.. इसलिए जनता में जागा हुआ है एक नया विश्वास..