टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
5/1/25==
आज टीकमगढ़ के नजर बाग ग्राउंड पर अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जो दतिया और डीसीए टीकमगढ़ के मध्य हुआ टीकमगढ़ के कप्तान सक्षम ने पहले टॉसजीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 20 ओवर में टीकमगढ़ में 190 रन बनाए जिसके जवाब में दतिया की टीम यह मैच सात रन से हार गई टेस्ट मैच इस फाइनल मैच की मुख्य अतिथि समाजसेवी पूनम जायसवाल और कृष्णा विश्वकर्मा रहे मैच की अंपायरिंग मुकेश रावत और नीलू रावत ने की उसके बाद विजेता उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान की गई टीकमगढ़ की तरफ से सर्वाधिक यथार्थ नायक 38 बोल 105 रन जहां दतिया को आखिरी ओवर में 13रन की जरूरत थी टीकमगढ़ की तरफ से आखरी ओवर देव जायसवाल ने डाला तो उन्होंने इस लास्ट ओवर में मात्र पांच रन दिए और अपनी टीकमगढ़ की टीम को विजेता बनाया