लापता युवक का 5 दिन बाद कुएं में मिला शवपरिवार जनों ने जताई हत्या की आज शंका

टीकमगढ़ ककरवाहा में रहस्यमय तरीके से 28 तारीख से लापता युवक का 5 दिन बाद कुएं में मिला शवपरिवार जनों ने जताई हत्या की आज शंका

बड़ागांव पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जुटी जांच में

–टीकमगढ़ जिले के ग्राम ककरवाहा में शनिवार से लापता हुए युवक का शव गुरुवार शाम 6 बजे कुंए में मिला है। शनिवार को एक युवक मुकेश कुशवाहा अचानक लापता हो गया था जिसकी एफ आई आर परिजनों ने बड़ागांव थाना में दर्ज कराई थी , जिसमें पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर गुम इंसान कायम कर लापता युवक की तलाश की जा रही थी लापता होने के एक दिन बाद गांव के पास युवक का गला बंद और मोबाइल मिला था। तभी से पुलिस द्वारा युवक की तलाश की जा रही थी,इसी तलाश के दौरान लापता युवक का शव गुरुवार को शाम लगभग 6 बजे एक कुएं में मिला, जिसपर पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर, पंचनामा तैयार कर , मर्ग कायम कर ,शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव भेज दिया गया।आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ।

गौरतलब है कि परिजनों ने लापता युवक की हत्या होने का संदेह जताया है और पुलिस से परिजनों ने उचित कार्यवाही करते हुए दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Author

Next Post

कार ने 6 लोगों को रौंदा, 2 की मौत तीन गंभीर नशे की हालत में ड्राइव कर रहा था डॉक्टर;

Sat Jan 4 , 2025
Post Views: 90 विजय नगर में कार ने 6 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, जबलपुर में नशे की हालत में ड्राइव कर रहा था डॉक्टर; 3 की हालत गंभीर (एक कार ने पैदल चल रहे 6 लोगों को रौंद दिया। इनमें से 2 की मौत हो गई) जबलपुर शुक्रवार […]

You May Like

error: Content is protected !!