Post Views: 192
ब्रेकिंग नकली तेल बनाने वाली कंपनियों पर छापा



रायसेन मंडीदीप पतंजलि फूड लिमिटेड के खाद्य तेल के ब्रांड महाकोष और रुचि स्टार के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते नाम महाकौशल और श्री सोया स्टार के नाम से तेल पैक कर बेचने वाली कंपनी तुलसी ऑयल रायसेन के राधाकृष्णन पुरम पटना पर आज दिन में गुरुवार को कार्रवाई की गई,दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर अंशुमान सिंह ने पुलिस के सहयोग से कंपनी के परिसर में पहुंच कर कार्रवाई कर तेल जब्त किया।


