जनसुनवाई में पहुंचे आमजन समस्याओं की अर्जी लेकर, लोगों ने कलेक्टर अरविंद दुबे को समस्याएं हल करने दिया आवेदन

जनसुनवाई में पहुंचे आमजन समस्याओं की अर्जी लेकर, लोगों ने कलेक्टर अरविंद दुबे को समस्याएं हल करने दिया आवेदन कलेक्टर ने मौके पर हल की समस्याएं
रायसेन। शहर के सांची रोड स्थित कलेक्ट्रेट कालो कार्यालय में महीने के प्रति मंगलवार को शासन के आदेश पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें लोग आपकी अपनी निजी समस्याएं और जैन समस्याओं को लेकर अजी देते हैं कलेक्टर अरविंद दुबे उन्हें मौके पर गंभीरता दिखाते हुए उलझा देते हैं ऐसा ही मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शहर के चोपड़ा मोहल्ले स्थित एक दिव्यांग महिला आवास मिलने से परेशान थी उसने कैरेक्टर अरविंद दुबे को आवेदन दिया ।उन्होंने आवास के लिए कहा किसीएससी सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन करें।आपको विकलांगता के आधार पर पीएम आवास उपलब्ध करवा दिया जाएगा। जिले के भरकच क्षेत्र से 10 दोनों महिलाएं और गरीब मजदूर जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचे उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों से उन गरीबों को पीएम आवास उपलब्ध नहीं कराए गए हैं सरपंच सचिव दबंगई दिखाते हैं बोलते हैं मिल जाएगा लेकिन कौर आसपास वालों से वह परेशान आ चुके हैं वर्तमान में वह झोपड़िया में रहते हैं जिससे बारिश के दौरान उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही कच्चा रास्ता है उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सड़क तक नहीं बनाई गई उन्होंने कलेक्टर अरविंद दुबे से समस्याएं हल करने के लिए अजी दी है कलेक्टर ने जिला सीओ अंजू भदौरिया और जनपद सीईओ बाली को निर्देश दिए हैं कि गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए ।इसके अलावा परेशान हितग्राही अनिल सिंह निवासी बाड़ी ने आवेदन दिया कि उनको दादाजी ने वसीयतनामा बनाकर जमीन दान में दी थी। लेकिन उनके रिश्तेदार और चाचा उन्हें परेशान कर रहे हैं।उनके पैतृक जमीन के खेत में जुताई नहीं करने दे रहे ।इतना ही नहीं बच्चों को स्कूल नहीं जाने की भी और परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी गई है ।उनकी गुंडई से भी परेशान आ चुके हैं ।आंखों में आंसुओं का सैलाब भरते हुए शिकायत की है।कलेक्टर ने एसडीएम तहसीलदार को मामले में हस्तक्षेप करने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई कर उनका निराकरण किया जा रहा है। सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर द्वय मनीष शर्मा सरोज अग्निवंशी पीआरओ सुश्री अनुभा सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित हैं। वीसी के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।

Author

Next Post

2 करोड़ 5 लाख की लागत से हो रहा पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य, क्या नगर पालिका सीईओ में रहती हैं वहां नलों में तीन दिन से पानी सप्लाई नहीं सर्दी में भी बनीं पानी किल्लत

Wed Jan 1 , 2025
Post Views: 56 2 करोड़ 5 लाख की लागत से हो रहा पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य, क्या नगर पालिका सीईओ में रहती हैं वहां नलों में तीन दिन से पानी सप्लाई नहीं सर्दी में भी बनीं पानी किल्लतरायसेन। नगर पालिका परिषद द्वारा कलेक्ट से लेकर गोपालपुर के आगे तक नालों […]

You May Like

error: Content is protected !!