
कार्यालय अधीक्षक, सब जेल गौहरगंज जिला रायसेन (म.प्र.)

आज दिनांक 26/12/2024 को “क्रिसमश पर्व एवं नव वर्ष आगमन के स्वागत में सब जेल गौहरगंज पर क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल औबेदुल्लागंज जिला रायसेन के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।” इस अवसर पर क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल की प्रिसींपल सिस्टर ऐसी मेथ्यू मेनेजर श्री एजो थॉमस, फादर फिजो, स्कूल की शिक्षिका श्रीमती संगीता मालवीय, श्रीमती वैशाली राय, श्रीमती मनीषा नाथ, श्री महेन्द्र कुमार एवं छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर शिक्षकगणों द्वारा बंदियों को प्यार, न्याय, शांति, क्षमा एवं अपराध से दूरी रखने तथा सदभवना का संदेश दिया।

बंदियों को ठण्ड से बचाव के लिए क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल प्रबंधन द्वारा 130 गर्म ऊनी कंबल वितरित किए गए तथा रेड कार्पेट प्रदान किया गया तथा सभी बंदियों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया।



इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार एवं जेल स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार द्वारा क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल से उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राऐं का आभार व्यक्त किया एवं बंदियों को ठण्ड से बचाव के लिए गर्म ऊनी कंबल प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।