जनपद पंचायत नरसिंहपुर में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के दौरान, प्रधानमंत्री के उद्बोधन में किसी का ध्यान नहीं है, कर्मचारी शिलाजीत खरीद रहे हैं,

राजकुमार दुबे

निर्बल को बल देऊ शिलाजीत

नरसिंहपुर – जनपद पंचायत नरसिंहपुर में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के दौरान, प्रधानमंत्री के उद्बोधन में किसी का ध्यान नहीं है, कर्मचारी शिलाजीत खरीद रहे हैं,
क्या सीईओ, इन कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे एक तरफ देश के सबसे लोकप्रिय और सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मरहूम अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर उद्बोधन दे रहे थे तो दूसरी तरफ नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत नरसिंहपुर में शासकीय सेवक शीत ऋतु में नेपाली जन से शिलाजीत के लाभ के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे। नेपाली भाई ने बताया कि यदि आप शिलाजीत का सेवन करते हैं तो आपको नेताओं- अफसरों की डाँट फटकार का असर नहीं होगा, आपके कर्तव्य की गर्मी बनी रहेगी। शायद इसी बात से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से मोह भंग तोड़कर कर्मचारी इस असरकारी शिलाजीत व गर्म पहाड़ी धनिया के सहारे नेपाल से रिश्ते मजबूत करने जुट गए। कार्यक्रम जिला प्रशासन का था, मगर तादाद उंगलियों पर गिनी जा सकने वाली रही। कुछ समय बाद अन्ततः आयोजन की गरिमा को बनाने भीड़ जुटाई गई जिसके दौरान कार्यक्रम में देर से आने की माफी के साथ गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश ने सार्वजनिक तौर से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सीईओ मैडम तो मेरा फोन भी नहीं उठातीं, बात निकली तो आगे तक गई मगर सवाल यह छोड़ गई कि आखिर कौन किससे परेशान है।

Author

Next Post

शाहपुर पुलिस की तत्परता ने गोवंश तस्करी का प्रयास किया नाकाम

Wed Dec 25 , 2024
Post Views: 45 18 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गोवंश से भरा वाहन, पुलिस और राष्ट्रीय हिंदू सेना की बड़ी कार्रवाईमजबूत सूचना तंत्र का दिया परिचय, पुलिस के साथ मिलकर जिले में कई तस्करों के खिलाफ हो चुके मामले दर्जशाहपुर पुलिस की तत्परता ने गोवंश तस्करी का प्रयास किया नाकाम बैतूल। […]

You May Like

error: Content is protected !!