रायसेन वन विभाग की बड़ी कार्रवाई जंगली जानवर का शिकार करने के बाद पकड़ाए शिकारी।


रायसेन वन विभाग की बड़ी कार्रवाई जंगली जानवर का शिकार करने के बाद पकड़ाए शिकारी।

-रायसेन में आज रात लगभग 3:30 बजे वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुये 6 शिकारियों को कच्चे पके मांस के साथ पकड़ा सभी के पास से 43 जिंदा कारतूस के साथ दो बंदूके भी की जप्त,मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात कुदबई में की ये कार्यवाही।

-रायसेन जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम कुदबई में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ 6 शिकारीयों को कच्चे और पके मांस सहित पकड़ा।बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी समर खान,ईशान खान, आबिद अली,उमर उद्दीन,अथर खान,बिलाल खान ये सभी आरोपी समर खान के फार्म हाउस पर वन प्राणी का मांस खा रहे थे उसी समय वन विभाग की टीम ने दविश देकर सभी को धर दबोचा सभी आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने एक बारह बोर बंदूक एवं एक अन्य बंदूक सहित 43 जिंदा कारतूस भी मौके से जप्त की है।आपको बता दें कि वन विभाग की टीम ने बीती देर रात लगभग 3:30 बजे समर खान के फार्म हाउस को घेराबंदी करके यह सभी 6 आरोपीयो को दबोच लिया सभी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन भागने में सफल नहीं हो सके और दबोच लिए गए। ये शिकार करने के बाद मांस खाने की तैयारी कर रहे थे वन विभाग ने आरोपियों के पास से कई किलो कच्चा मांस भी बरामद किया तो इनके पास से शिकार में उपयोग की गई मोटरसाइकिल सहित एक I 20 कार भी जप्त की है वन विभाग के एसडीओ सुधीर पटले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बीती देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Author

Next Post

पेंशनर-डे के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Sun Dec 22 , 2024
Post Views: 145 पेंशनर-डे के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नर्मदापुरम– रविवार को पेंशनर डे के अवसर पर जिला कार्यकारिणी भारत पेंशनर समाज, नर्मदापुरम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा जी द्वारा […]

You May Like

error: Content is protected !!