टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
22/12/24==
टीकमगढ़ शहर में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या आज होगा पोस्टमार्टम

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश। शहर की नंदीश्वर कॉलोनी में रहने वाले एक निजी डॉक्टर ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतक की परिजनों ने रविवार की सुबह सूचना दी के करीब 9:30 बजे के आसपास वह सुबह से तैयार होकर के अपने क्लीनिक जाने के लिए तैयार हुए थे लेकिन करीब 9:30 बजे के आसपास उन्होंने कमरे में फांसी लगा ली जैसी ही परिजनों को सूचना लगी परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिरकार वह कौन से कारण थे जिस कारण से डॉक्टर ने फांसी लगाकर के आत्महत्या की है परिजनों ने बताया कि डॉक्टर सुनील जैन की उम्र लगभग 52 साल थी जो टीकमगढ़ शहर के ही पास लगे अनंतपुर गांव में एक निजी क्लीनिक चलाते थे जो रस की तरह सुबह तैयार होकर के अपने क्लीनिक पहुंचते थे लेकिन आज वह तैयार हुए और अपने कमरे में जाकर के उन्होंने फांसी लगा ली
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलती है कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा परिजनों का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं थी जिसे वह फांसी लगाते उनके परिजनों ने बताया कि वह मंदिर गए हुए थे तभी उन्होंने अपने घर के अंदर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गांव में चलती थी निजी क्लीनिक
मृतक डॉक्टर सुनील जैन टीकमगढ़ शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर अनंतपुर गांव में अपना क्लीनिक चलाते थे जहां वह प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम 7:00 बजे तक मरीजों को देखते थे उनका उपचार करते थे 52 वर्षीय सुनील जैन ने किस कारण से फांसी लगाई है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है पुलिस ने इस मामले में मार्ग काम करके पूरे मामले को विवेचना में लिया है