



सुल्तानपुर में ब्लॉक अध्यक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस की रायशुमारी सम्पन्न
रायसेन जिले के सुल्तानपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष पद के चयन को लेकर शैलेंद्र पटेल जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी विष्णु विश्वकर्मा की उपस्थिति में सुल्तानपुर गेस्ट हाउस में रायशुमारी का आयोजन किया गया।
इस बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित हुए, जिनमें रायसेन समेत आसपास के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि भी शामिल थे।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए तीन से चार प्रमुख नाम सामने आए। इन नामों पर अंतिम मुहर अभी लगाई जानी बाकी है।
इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे, ताकि सामूहिक सहमति के आधार पर योग्य उम्मीदवार का चयन किया जा सके।पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का उद्देश्य एक ऐसा नेतृत्व खड़ा करना है जो जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत कर सके और आगामी चुनावों में पार्टी की पकड़ को और अधिक सशक्त बना सके।
बैठक के दौरान नेताओं ने पार्टी की एकता और संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। अंतिम निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
इस बैठक में कार्यकर्ता शामिल हुए
(एड वो केट ओपी मलिक)। (मोहम्मद सगीर )
(ब्रजेश चौकसे) ( सद्दाम खान) (छोटे भाई मैकेनिक)
(मुबीन खान) ( मन्नान खान) (प्रमोद श्रीवास्तव)
(सैय्यद शरीक अली युवा कांग्रेस) (राम चरण मैथिल) (अफसर भाई )।(इरफान दुर्रानी) (श्याम गौर)
(अनवर पटेल) (सैय्यद फैज एहमद)
सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे