टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत
20/12/24=


भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया राहुल गांधी का पुतला दहन। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के बीच भ्रम फैलाने का कार्य किया, बाबा साहेब के पंच तीर्थों का विकास भाजपा कार्यकाल में हुआ।- इंजी.अभय यादव। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा वंचित वर्ग को छलने का कार्य किया – राकेश गिरी गोस्वामी। टीकमगढ़।आज स्थानीय अंबेडकर चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राहुल गांधी का पुतला भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजी. अभय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में फूंका गया।इंजी.अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी द्वारा जनता के बीच में भ्रम फैलाए जाने और गलत एडिटिंग वीडियो रील वायरल कर झूठे आरोप लगाने का कार्य करती है, कांग्रेस पार्टी ने 1952 के आम चुनाव व 1954 के उपचुनाव में अंबेडकर जी को हराने का कार्य किया, जिसमें उन्हे इस्तीफा देना पड़ा, कांग्रेस में गिनाने के लिए एक भी कार्य गरीबों के लिए नहीं है। भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर साहब के सिद्धांतों को मानने वाली पार्टी रही है और उनका अनुसरण सर्वाधिक भाजपा के कार्यकाल में ही रहा है, बाबा साहेब के पंच तीर्थों का विकास भाजपा के कार्यकाल में हुआ, गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें मुख्य धारा में लाने का कार्य हुआ,भाजपा पार्टी ने अंबेडकर बाबा साहेब के सम्मान को हमेशा बढ़ाने का कार्य किया है व सैकड़ों योजनाएं उनके नाम पर चलाने का कार्य किया है,कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी द्वारा लगातार झूठे आरोप लगाए जा रहे है, उनकी राजनीति का स्तर गिर चुका है जिसका हम सब विरोध करते हैं और अंबेडकर साहब का अपमान नहीं सहेंगे, जिसको लेकर आज अंबेडकर चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस पार्टी के विरोध में नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किया । पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से गरीब वंचितों को छलने का कार्य किया, राहुल गांधी की मानसिकता में निचले स्तर की राजनीति झलकती है,जो गरीबों- वंचितों में भ्रम फैलाकर सत्ता पाना चाहते हैं। पुतला दहन में पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, प्रतेंद्र सिंधई, रविंद्र श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी,विभा श्रीवास्तव,हरीश अहिरवार, ब्रजेंद्र लोधी, रिंकी भदौरा, मीरा खरे, भाजयुमो महामंत्री आदित्य योगी, जिला उपाध्यक्ष प्रियंक चीकू यादव, कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी,पंकज प्रजापति,सूरज कड़ा,धमेंद्र परमार, सलिल होंडा, संस्कार रजक,रतन टाटा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।