लाडली बहनों ने पुलिस को श्रीफल टावल नारियल भेंट कर की अवैध शराब बंद कराने की मांग सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की लाडली बहनों ने एक अनोखे तरीके से पुलिस का सम्मान कर नारियल टबिल भेट कर गांव में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने को लेकर थाना सुल्तानपुर पुलिस का स्वागत किया और एक ज्ञापन सौंपा
सुल्तानपुर के ग्राम पंचायत बगासपुर निवासी महिलाओं का आज बगासपुर के ग्राम देहगांव गौ शाला के समीप मैदान में एक चौपाल लगाकर महिलाओं ने अपनी समस्या पुलिस के सामने रखी वही इस ज्ञापन स्वागत सम्मान समारोह में समाज सेवी ब्रजेश चौकसे ने बताया के बगासपुर के कई गांव में ठेकेदार द्वारा अवैध शराब सप्लाई की जा रही है जो पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए जिस तरह शराब के सौदागर गांव गांव दुकानों दुकान अवैध शराब बेच रहे हैं इनसे महिलाओं पर अत्याचार और अपराध बढ़ रहे है नशे में उनके पति ही महिलाओं के साथ मार पीट करना इसका सारा कारण है ठेकदार द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री करना ये पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए और अवैध शराब माफिया इसे मेरी चेतावनी समझे या सलाह हम अवैध शराब की बिक्री गांव में नहीं होने देंगे चाहे हमें इसके लिए आंदोलन क्यों न करना पड़े वही अवैध शराब से पीड़ित महिला ने बताया हमारे गांव में कच्ची शराब बनाई जाती है और बेची जाती है शराब उतारने बेचे जाने को लेकर मना करने पर विवाद की स्थिति पैदा होती हैं एवं ठेकेदार द्वारा भी ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों में अवैध शराब सप्लाई की जा रही है दुकान ओर ढाबों पर अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है वही मुख्य मंत्री मोहन यादव की लाडली बहनों ने बताया कि हर महीने जो लाडली बहनों के खाते में जो पैसे डाले जाते हैं उन्हें उनके पति छीन लेते है और शराब पी जाते हैं और फिर घर में आकर मारपीट करते है हम लाडली बहने गुहार लगा रही हैं शासन प्रशासन से की जल्द से जल्द इस अवैध शराब सप्लाई को हमारे गांव में आने और बेचने को लेकर तत्काल बंद करवाई जाए वही ग्रामीण महिलाओं में आक्रोश देखने को मिला हैं जहां लगभग 150 से अधिक महिलाओं ने थाना सुल्तानपुर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बंद करने की मांग की उन्होंने बताया पहले भी कई बार अवैध शराब के खिलाफ ज्ञापन दिए जा चुके हे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है और अवैध शराब बंद नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी

Author

Next Post

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया राहुल गांधी का पुतला दहन।

Fri Dec 20 , 2024
Post Views: 150 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत 20/12/24= भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया राहुल गांधी का पुतला दहन। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के बीच भ्रम फैलाने का कार्य किया, बाबा साहेब के पंच तीर्थों का विकास भाजपा कार्यकाल में हुआ।- इंजी.अभय यादव। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा वंचित वर्ग […]

You May Like

error: Content is protected !!