
आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज, की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवही



दिनाँक18 /12/24को कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज, रायसेन बेगमगंज बरेली व्रत की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा गौहरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम धामधुसर,साजड़ी सर्रआ अगरिया जठानपुर छोटी झिरी आलमपुर पर दबिश दी गयी जिसमे 12 प्रकरण दर्ज हुए 6 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया कार्यवाही मे 180 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 68 पाव प्लेन मदिरा, 12 बोतल बियर,23पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 1500 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 230458 रुपये है लगातार हो रही कार्यवाही से शराब माफियाओ मैं हड़कंप है पूर्व मे भी आबकारी विभाग की कार्यवाही मैं तामोट, सररई, सिन्धी केम्प, अर्जुन नगर जैसे कच्ची शराब के अड्डों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमे 98 लीटर अवैध शराब एवं 2000 kg महुआ लहान जब्त किया गया था इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के निर्माण विक्रय संग्रहण एवं परिवहन पर विभाग का कठोर नियंत्रण है
सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिले मे आबकारी उड़नदस्ता टीमो का गठन किया गया है जो प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे है और आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी