मानवाधिकार की शुरुआत कर्तव्य की भावना से होती हैं – उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और गोवा राज्य लोकायुक्त अंबादास जोशी.

मानवाधिकार की शुरुआत कर्तव्य की भावना से होती हैं – उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और गोवा राज्य लोकायुक्त अंबादास जोशी.

संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से।

तहसील कड़ेगाव में भारती विद्यापीठ के लोकनेता मोहनराव कदम कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन सांगली जिले द्वारा आयोजित “मानवाधिकार दिवस और विशेष प्रशस्ति” समारोह कृषि कॉलेज में आयोजित किया गया.
उस वक्त मानवाधिकार की शुरुआत कर्तव्य की भावना से होती है। इसके लिए यदि प्रत्येक व्यक्ति निष्ठा एवं निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाए तो कभी मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं होगा, ऐसा विचार गोवा राज्य लोकायुक्त एवं बंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अंबादास जोशी ने व्यक्त किया। 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारती विश्वविद्यालय के जननेता मोहनराव कदम कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन सांगली जिले द्वारा आयोजित “मानवाधिकार दिवस और विशेष प्रशस्ति” समारोह कृषि कॉलेज में संपन्न हुआ। वह उस समय बात कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि सरकारी कार्यालय में ईमानदारी से लोगों की सेवा करना, उनका उचित मार्गदर्शन करना, अस्पताल में मरीजों को अच्छी सेवा प्रदान करना या किसानों को अच्छे बीज उपलब्ध कराना और सही दिशा के लिए मार्ग दर्शन करना भी मानवाधिकार का काम है।
कार्यक्रम में कडेगांव तहसीलदार अजीत शेलार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में मानवीय मूल्यों का विकास होना चाहिए लेकिन हमें अपने हक और अधिकार के लिए अपने कर्तव्य के बारे में भी सोचना चाहिए। यह हमारे परिवार और हमारे कॉलेज के हित में है कि कॉलेज के छात्र अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हों। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. अधिकराव जाधव ने कृषि महाविद्यालय की प्रगति की समीक्षा करते हुए भविष्य में महाविद्यालय के माध्यम से किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए काम करने की अपील की.
कार्यक्रम का स्वागत एवं परिचय महाराष्ट्र राज्य अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उपाध्यक्ष प्रोफेसर श्रीकृष्ण मोहिते ने किया। प्रारंभ में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.पतंगराव कदम सोनहिरा शुगर फैक्ट्री के चेयरमैन पूर्व विधायक मोहनराव कदम ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अधिकराव जाधव के साथ-साथ विकास खाबली, रणधीर कांबले, भानुदास पाटिल, चंद्रशेखर क्षीरसागर को जस्टिस अंबादास जोशी ने सम्मानित किया। शिवाजी विश्वविद्यालय के उप रजिस्ट्रार डॉ. नीलेश बनसोडे, उप प्राचार्य डॉ. रणवीर पवार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष अनवर (अप्पालाल) इनामदार, उपाध्यक्ष कृष्णा म्हेत्रे, केन्द्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर क्षीरसागर, मिरज शहर अध्यक्ष , मारुति बोरनावल, बबन टलकिरे, ग्राहक पंचायत के प्रदीप जाधव, विशाल टेके, राजासाब इनामदार, अमोल लाड, डॉ. उमेश जामदाड़े, महेश माने कैलास दाबाडे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डाॅ. युवराज जाधव ने माना. कार्यक्रम का संचालन प्रो. सूर्यकान्त बुरंग द्वारा किया गया।

Author

Next Post

अवैध शराब के खिलाफ सुल्तानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2000 लीटर कच्ची शराब नष्टअवैध शराब के खिलाफ सुल्तानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2000 लीटर कच्ची शराब नष्ट

Mon Dec 9 , 2024
Post Views: 82 अवैध शराब के खिलाफ सुल्तानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2000 लीटर कच्ची शराब नष्टअवैध शराब के खिलाफ सुल्तानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2000 लीटर कच्ची शराब नष्ट* *रायसेन (थाना सुल्तानपुर)* नशा एवं अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन, श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देशित […]

You May Like

error: Content is protected !!