लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने से क्षेत्र के व्यापार विकास में आएगी गति,शोकलपुर नर्मदा तट पर पुल की मांग,

लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने से क्षेत्र के व्यापार विकास में आएगी गति,शोकलपुर नर्मदा तट पर पुल की मांग,

पुल बनाने से रायसेन जिला और नरसिंहपुर जिला का विकास बढ़ेगा,

संवाददाता ललित लोधी

थालादिघावन – देवरी क्षेत्र के लगे हुए दर्जनों गांव में नर्मदा नदी पर पुल नहीं होने के कारण क्षेत्रवासी हमेशा परेशान बने हुए हैं और देवरी क्षेत्र का विकास पिछड़ा हुआ है। केवल झिकौली एवं ककराघाट में ही नर्मदा पर पुल बने हैं। वहीं अनेक जगह पुलों की दरकार है। ऐसे में नर्मदा नदी शोकलपुर धाट का पुल का बनना आवश्यक हो गया है। थालादिघावन देवरी और देवरी से लगे हुए ग्रामों के नागरिक एवं सागर जिले के नागरिकों को गाडरवारा से सीधे जोड़ने के लिए एवं गाडरवारा के साथ रायसेन की देवरी का व्यापार बढ़ाने के लिए शोकलपुर में नर्मदा नदी पर स्थाई पुल बनना बेहद जरूरी है। यह पुल बन जाता है तो देवरी क्षेत्र के आमजन मुख्य गल्लामंडी, एनटीपीसी एवं रेल्वे जंक्शन बनने जा रहे गाडरवारा से नदी में पुल बनने से सीधा जुड़ जाएगा। जिससे देवरी का व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा और नरसिंहपुर जबलपुर इटारसी की तरफ जाने के लिए ट्रेन सुविधाएं भी उन्हें आसानी से मिल सकेंगी। इन क्षेत्रों से राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं राव उदय प्रताप सिंह शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जो स्वयं उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की देवरी एवं गाडरवारा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा शोकलपुर पर गाडरवारा जाने आने के लिए नर्मदा नदी पर पुल बनवाने का यदि प्रयास किए तो देवरी क्षेत्र के लिए गाडरवारा से व्यापार अच्छे अवसर मिलेगा। जिससे देवरी क्षेत्र का गाडरवारा क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा।

व्यापार को मिलेगी विकास में गति,

व्यापार बढ़ाने एवं सुविधाओं के विस्तार हेतु शोकलपुर नर्मदा तट पर पुल बेहद जरूरी होते हैं। क्योंकि पुल बनने से नर्मदा किनारे के दो क्षेत्रों की जहां दूरी कम होती है वहीं दोनों तरफ विकास भी गति पकड़ता है। तहसील में नर्मदा नदी के दूसरी ओर नरसिंहपुर जिले के अनेक गांव आते हैं। वहीं नर्मदा नदी के किनारे के दूसरी ओर के अनेक लोग व्यापार से लेकर पढाई लिखाई, चिकित्सा एवं रेल मार्ग की यात्रा करने के लिए गाडरवारा पर आश्रित हैं। लेकिन नर्मदा पर पुल न होने से वहां के लोगों को दूर का चक्कर लगाकर एवं अनेक लोग जोखिम उठाकर नावों के जरिए नर्मदा पार करके आते हैं।

ककराघाट एवं झिकौली पुल के दिख रहे लाभ,

कुछ दशक पहले झिकौली में नर्मदा पुल बनने से आज भोपाल की दूरी क्षे़त्र से कम हो गई है। वहीं रायसेन जिले की उदयुपरा तहसील साईंखेड़ा से जुड़ गई है। लोग दोनों ओर व्यापार, व्यवसाय, शिक्षा, चिकित्सा एवं या़त्रा हेतु सुगमता से आ जा सकते है। साईंखेड़ा नगर एवं रास्ते के गांवों में तस्वीर बदल गई है। ऐसे ही गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा तहसील के बीच नर्मदा नदी का पुल बनने से तेंदूखेड़ा क्षेत्र के लोग गाडरवारा सुगमता से आते जाते है। इससे गाडरवारा नगर के व्यापार में भी अप्रत्यक्ष रूप से मदद मिली है। यहां से सागर जाना कम दूरी का हो गया है। यदि दोनों मंत्रियों की निगाहें इस क्षेत्र पर बनी रही तो शोकलपुर धाट पर पुल बन जाएगा तो देवरी क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांव का विकास की तस्वीर ही बदल जाएगी।

नर्मदा तट शोकलपुर धाट पर पुल बनाने लोगों की आवागमन की सुविधा में सुधार,

सुरक्षित यातायत– पुल बनाने से लोगों को सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी जिससे दुर्घटनाओ की संभावना कम होगी,
समय की बचत – पुल बनाने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा जिससे उनकी उत्पादकता में सुधार होगा।
आर्थिक विकास– पुल बनाने से क्षेत्र में आर्थिक विकास की संभावना बढ़ सकती है क्योंकि यह व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।

सामाजिक और सांस्कृतिक लाभ

सामाजिक एकता– पुल बनाने से क्षेत्र के लोगों में सामाजिक एकता की भावना बढ़ सकती है क्योंकि यह उन्हें एक दूसरे से जुड़ने में मदद कर सकता है।
सांस्कृतिक विरासत – पुल बनाने से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिल सकता है। क्योंकि यह पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है और उन्हें क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानने का अवसर प्रदान कर सकता हूं

जनप्रतिनिधियों की भूमिका

पुल निर्माण की मांग उठाना – जनप्रतिनिधियों को पुल निर्माण की मांग उठानी चाहिए और सरकार से इस परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करना चाहिए,
स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना – जनप्रतिनिधियों को स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए ताकि पुल निर्माण की परियोजना में उनकी आवश्यकताओं और चिताओं का ध्यान रखा जा सके।

Author

Next Post

IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश भोपाल में हुआ भव्य आयोजन

Sat Dec 7 , 2024
Post Views: 75 IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश भोपाल में हुआ भव्य आयोजन सीएम ने नए मध्यप्रदेश का रोडमैप रखा सामनेMP की सियासी नब्ज टटोलने वाला कॉन्क्लेवप्रदेश के दिग्गज नेता हुए शामिल भोपाल – मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने राजधानी में कॉनक्लेव माइंड समिट का आयोजन हुआ । इस […]

You May Like

error: Content is protected !!