उम्र से बड़ा जज्बा अन्वित सिसोदिया को मिला जूनियर इंटरनेशनल ओलंपियाड मे गोल्ड मैडलनेशनल ओलंपियाड फाउंडेशन में गोल्ड मेडल हासिल कर गांव और प्रदेश का किया नाम रोशन

नरसिंहपुर

उम्र से बड़ा जज्बा अन्वित सिसोदिया को मिला जूनियर इंटरनेशनल ओलंपियाड मे गोल्ड मैडल
नेशनल ओलंपियाड फाउंडेशन में गोल्ड मेडल हासिल कर गांव और प्रदेश का किया नाम रोशन

करेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमगांव बड़ा के श्री शिव सहाय सिसोदिया के पोते और भारतीय पत्रकार महा संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री प्रतिभा प्रभात नेहा छत्रपाल सिसोदिया के नाती अंवित सिसोदिया ने अपनी उम्र से बड़ा जज्बा रखते हुए बुलंदियों को हासिल कर सिद्ध कर दिया कि कामयाबी उम्र से नहीं परिवार संस्कार और अनुभव से भी प्राप्त किया जा सकता है अंवित सिसोदिया ने शुभकामनायें ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित जूनियर इंटरनेशनल ओलंपियाड मे प्रथम वर्ष में गोल्ड मेडल हासिल कर पहुंचे चैंपियनशं लीग में वहां भी अपना परचम लहराते हुए लंदन से भी गोल्ड मेडल हासिल किया मास्टर अन्वित सिसोदिया पिता प्रांजल आदित्य सिसोदिया ने इग्लिश, मैथ्स जीके व हिंदी विषय मे इंटरनेशनल लेवल पर रैंक हासिल करते हुये गोल्ड मैडल प्राप्त करके गांव और प्रदेश परिवार जनों का नाम रोशन किया. अन्वित कुछ समय से उक्त एग्जाम की तैयारी कर रहे थे जिसमें विगत वर्ष में भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया था. इसी तारतम में अंवित सिसोदिया ने दूसरे सत्र में भी प्रदेश मैं रैंक लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया
अन्वित की इस उपलब्धि पर उनके दादा दादी माता पिता की ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें.

Author

Next Post

रायसेन-PHE विभाग में मुर्ग़ा और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल।

Mon May 27 , 2024
Post Views: 651 रायसेन-PHE विभाग में मुर्ग़ा और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल।जहां एक और पानी की समस्या से जिले की जनता परेशान।बहीं ( PHE ) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चल रही बेख़ौफ़ होकर मुर्ग़ा और शराब की पार्टी।PHE विभाग के आला अधिकारी और […]

You May Like

error: Content is protected !!