रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में लुडियाई नदी से अर्धनग्न शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।



20 नवंबर को महेंद्र राठौर का शव लुडियाई नदी के पास जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें थीं। जांच में पता चला कि महेंद्र अपने दो साथियों के साथ जंगल गया था, जहां विवाद के बाद पांच लोगों ने उसे डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद शव को नदी में छिपा दिया गया।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर एसडीओपी अदिति सक्सेना के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। जांच में चुरका टोला के निवासी सीताराम आदिवासी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडे, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किए।
पुलिस की इस कार्रवाई के लिए टीम को 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।