Post Views: 3,998
आगर के नौजवान ने बॉडी बिल्डिंग में जिले का नाम रोशन किया।

आगर-मालवा जुबेर खान | आगर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन के अध्यक्ष अनिल खमोरा ने बताया की मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में आगर के बॉडी बिल्डर आमिर खान (आशु )ने 80-85किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं जिले का गौरव बढ़ाया, उनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों एवं परिजनों ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी जानकरी मूर्तज़ा मुल्तानी एवं अनिल खामोरा ने दी