
माहेश्वरी महिला मंडल, गाडरवारा द्वारा राष्ट्रीय कबड्डी टीम्स का स्वागत व सम्मान


अति गौरव एवं सम्मान का विषय है कि गाडरवारा में राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई है । विभिन्न राज्यों से आयी टीमें गाडरवारा की शोभा को अनवरत बड़ा रही है । माहेश्वरी महिला मंडल गाडरवारा द्वारा काबरा मेमोरियल स्कूल एवं आदित्य पब्लिक स्कूल में जाकर इन टीमों का अती हर्ष और उत्साह के साथ स्वागत व सम्मान किया गया। सभी टीमों द्वारा केक कट करवाए गए एवं नाश्ते की किट के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। सभी टीमों के बच्चों का उत्साह एवं आनंद देख कर संपूर्ण माहेश्वरी महिला मंडल का हृदय भर आया। सभी टीम जो हमारे नगर में है वह गाडरवारा नगर की एक अच्छी पहचान एक अच्छे अनुभूति लेकर जाए यही हम सभी नगर वासियों का प्रयास है।