माहेश्वरी महिला मंडल, गाडरवारा द्वारा राष्ट्रीय कबड्डी टीम्स का स्वागत व सम्मान

माहेश्वरी महिला मंडल, गाडरवारा द्वारा राष्ट्रीय कबड्डी टीम्स का स्वागत व सम्मान

अति गौरव एवं सम्मान का विषय है कि गाडरवारा में राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई है । विभिन्न राज्यों से आयी टीमें गाडरवारा की शोभा को अनवरत बड़ा रही है । माहेश्वरी महिला मंडल गाडरवारा द्वारा काबरा मेमोरियल स्कूल एवं आदित्य पब्लिक स्कूल में जाकर इन टीमों का अती हर्ष और उत्साह के साथ स्वागत व सम्मान किया गया। सभी टीमों द्वारा केक कट करवाए गए एवं नाश्ते की किट के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। सभी टीमों के बच्चों का उत्साह एवं आनंद देख कर संपूर्ण माहेश्वरी महिला मंडल का हृदय भर आया। सभी टीम जो हमारे नगर में है वह गाडरवारा नगर की एक अच्छी पहचान एक अच्छे अनुभूति लेकर जाए यही हम सभी नगर वासियों का प्रयास है।

Author

Next Post

पत्थर से सर कुचल कर की अज्ञात ने युवक की हत्या

Wed Nov 20 , 2024
Post Views: 136 ब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर दोस्तो के साथ पिकनिक पार्टी करने गए युवक की हुई हत्या युवक का नदी किनारे मिलाखून से लतपतअवस्था में मिला युवक का शव सुल्तानपुर से 15 किमी दूरी पर ग्राम चुरका टोला के जंगल में लुढ़याई नहीं किनारे पत्थरों में मिला शव अर्धनग्न अवस्था में […]

You May Like

error: Content is protected !!