राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिला रहें अपनी टीमों को जीत मप्र की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमे क़्वाटर फाइनल हारकर हुईं बाहर



गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता अपने अंतिम दौर में हे। प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न टीमों के मध्य खेले गए मेचों के उपरांत सेमीफाइनल मेचों की स्तिथि स्पष्ट हो गईं हे। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल हरियाणा व कर्नाटक एवं दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र व राजस्थान के मध्य खेला जायेगा। वही दूसरी ओर बालिका वर्ग में तमिलनाडु व उप्र एवं पंजाब व हरियाणा के मध्य सेमीफाइनल मैच समाचार लिखें जाने तक जारी थे। प्रतियोगिता में मप्र की उम्मीदों का करारा झटका उस समय लगा ज़ब क़्वाटर फाइनल में मप्र के बालक वर्ग की टीम महाराष्ट्र से 5 एवं बालिका वर्ग में मप्र की टीम पंजाब से कम अंतर से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। इस प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मेचों के बारे मे प्रचार प्रसार समिति के सहप्रभारी मधुसूदन पटैल से मिली जानकारी के अनुसार बालक वर्ग के प्री क्वाटर फाइनल मैचों में हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को 41, गुजरात ने उडीसा को 20, दिल्ली ने उप्र को 5, कर्नाटक ने छग को 12, मप्र ने पंजाब को 22, महाराष्ट्र ने बिहार को 16, केरल ने नवोदय को 26, राजस्थान ने केंद्रीय विद्यालय को 3, हरियाणा ने गुजरात को 31, कर्नाटक ने दिल्ली को 7, राजस्थान ने केरल को 32 अंकों के अंतर से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के प्री क़्वाटर फाइनल मैचों में तमिलनाडु ने झारखण्ड को 39, महाराष्ट्र ने राजस्थान को 1, बिहार ने गुजरात को 4, उप्र ने पश्चिम बंगाल को 36, पंजाब ने तेलंगाना को 24, मप्र ने उडीसा को 15,असम ने केरल को 35, हरियाणा ने हिमांचल प्रदेश को 38, तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 34, उप्र ने बिहार को 17 एवं हरियाणा ने असम को 29 अंकों के अंतर से हराया। मंगलवार को प्रतियोगिता में राव अनुज प्रताप सिंह, नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,एसडीएम कलावती ब्यारे, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार सहित जनप्रतिनिधियो , अधिकारी- कर्मचारियों , खिलाडियो,कोच, रेफरी, महिलाओ , युवा, छात्र छात्राओं और दूर- दराज से नागरिकों एवं समाजसेवी मुकेश बसेडिया व नगर के विभिन्न संघो के नागरिकों ने आकर मैचों का लुफ्त उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के चौथे दिवस भारतीय टीम के पूर्व कोच बलवान सिंह, मप्र कबड्डी फेडरेशन के सचिव जे सी शर्मा, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया से फील्ड आफिसर अजय सिंह चंदेल सहित समस्त आफिसियल्स एवं आयोजन समिति के तहत समन्वय समिति,आवास, भोजन, परिवहन, स्वागत, कंट्रोल रूम, पंजीयन प्रमाण पत्र समिति के सदस्यों का सहयोग निरंतर मिल रहा हे। 20 नवंबर दिन बुधवार को सुबह 11:30 बजे से प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम रूद्र मैदान पर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व रास सांसद कैलाश सोनी,पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। आयोजन समिति ने सभी से उपस्थिति की अपील की हे