गाडरवारा,चीचली डोंगरा खोह की गौशाला में श्री मद भागवत कथा के मूल पाठ का कन्या भोज व भंडारा के साथ हुआ समापन,

गाडरवारा,चीचली डोंगरा खोह की गौशाला में श्री मद भागवत कथा के मूल पाठ का कन्या भोज व भंडारा के साथ हुआ समापन,

चीचली ब्लॉक के अंतर्गत चौगान किला के पास राती करार पटकुही मार्ग के ग्राम डोंगरा खोह की गौ शाला आश्रम में गौ माता के सानिध्य में एवं त्यागी स्नेह लता दीदी के मार्गदर्शन में सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का मूल पाठ का समापन हवन की पूर्णाहुति एवं कन्या भोज व भंडारे के साथ हुआ। कथा के अंतिम दिवस में कथाबाचक अभिषेक मिश्रा जी के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण एवं मित्र सुदामा का मार्मिक प्रसंग तथा गौ माता की सेवा एवं श्री मद भागवत कथा सुनने का महत्व बताया गया। कथा के समापन बाद आरती के बाद हवन कर पूर्णाहुति हुई एवं गौ माता की पूजन उपरांत कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास क्षेत्र के भक्तगण बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने भंडारा प्रसादी पाया। इस अवसर पर त्यागी स्नेह लता दीदी ने बताया कि गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है साथ ही ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र का माहौल भी सुख शान्ति से निर्मित होती है तथा कथा का श्रवण करने से हर जीव का उद्धार होता है। उन्होंने सभी गौ भक्तों से अपील कर कहा है कि हम सभी को गौशाला में रह रही गौमाता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए चाहे व श्रम दान हो या गौ माता के ग्रास दान की बात हो। उन्होंने कहा कि आश्रम की गौशाला में इतने कम समय में अच्छी व्यव्स्था के साथ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बड़ी बात है ऐसे स्थानों पर कथा होने से आम लोगों के मन में गाय के प्रति स्नेह व सेवा भावना बढ़ती है इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए समस्त सहयोगी ज़न एवं आस पास के ग्रामवासी वास्तव में बधाई के पात्र हैं और उनका बहुत बहुत सादुवाद एवं ह्रदय से आभार है भगवान गोपाल एवं एवं गौ माता का आशीर्वाद सभी भक्तों पर सदा बना रहे। कथा के अंतिम दिवस में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ तिवारी,सतीश लमानिया, सना ख़ान, सुनील कौरव,सरपंच राजा भैया कौरव,श्री मती रीना लमानिया,कु.अंजू शुक्ला,रमाकांत शुक्ला,गिरधारी महाराज,अशोक कौरव,हीरालाल कौरव,विनोद गुप्ता,योगेश मालपानी, रामदयाल भैया पटेल,राजकुमार कौरव,तुलसीराम राठौर, राजू ठाकुर, रामसेवक कौरव, लाल बाबा,बसंत रजक के साथ साथ बड़ी संख्या में कन्या, मातृ शक्ति तथा ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

Author

Next Post

अडानी को लेकर श्रीलंका में राजनीतिक बवाल

Fri Nov 15 , 2024
Post Views: 104 अडानी साम्राज्य: इसे कहते हैं क्रोनी कैपिटलिज़्म –2(लेखकद्वय : परंजॉय गुहा ठाकुरता और आयुष जोशी, अनुवाद : संजय पराते) अडानी को लेकर श्रीलंका में राजनीतिक बवाल श्रीलंका की नवनिर्वाचित वामपंथी सरकार ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व में भारत के दक्षिण में स्थित इस द्वीप राष्ट्र […]

You May Like

error: Content is protected !!