रायसेन, 12 नवम्बर 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारियों को सीमाकंन, बंटवारा, नामांतरण सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों और सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर रायसेन में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनजातीय थीम पर आधारित सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित जनजातीय कार्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।