सरपंच पति करवा रहा बिना परमिशन के अभ्यारण में सीसी रोड का घटिया निर्माण वन विभाग ने रुकवाया निर्माण कार्य

सरपंच पति करवा रहा बिना परमिशन के अभ्यारण में सीसी रोड का घटिया निर्माण वन विभाग ने रुकवाया निर्माण कार्य

सुल्तानपुर ग्राम पंचायत खापा खपड़िया में जब से महिला सरपंच ने पद ग्रहण किया हे तब से ही सरपंच पति के द्वारा शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार लगातार किया जा रहा है इससे पहले भी मनरेगा के तहत अमृत सरोवर तालाब निर्माण में लाखो का भ्रष्टाचार किया गया जिसको खबरें लगातार प्रकाशन में आई अधिकारी जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज सीईओ वृंदा वन मीणा को भी अमृत सरोवर तालाब में हुए भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया था जिसमें मशीनों से निर्माण कार्य करवाया गया ओर मजदूरी जाब कार्ड लगाकर लाखो रुपए का भ्रष्टाचार किया गए लेकिन अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी अभि तक कोई कार्यवाही नहीं की गई
और सरपंच पति ने फिर दूसरी सरकारी योजना में भ्रष्टाचार शुरू कर दिया


मामला हे ग्राम पंचायत खापा खपड़िया का जहां सरपंच पति महेंद्र चौकसे और सचिव अतरसिंह द्वारा ग्राम रमपुरा में सीसी रोड का घटिया निर्माण करवाया जा रहा है सचिव और सरपंच पति द्वारा सीसी रोड निर्माण से पहले ही बिना मूल्यांकन के 50 परसेंड राशि निकल ली गई थी और फर्जी बिल लगा दिए गए थे ऐसा लगता हैं इसमें अधिकारी सहित इंजीनियर की मौन स्वीकृति हो सकती हैं जब के नियम अनुसार पहले निर्माण कार्य होना चाहिए उसके बाद मूल्यांकन के हिसाब से राशि निकाली जा सकती हे। लेकिन सरपंच पति और सचिव द्वारा राशि का पहले बंदर बाट कर लिया और अब सड़क का घटिया निर्माण किया जा रहा हे सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता नहीं देखी जा रही है घटिया क्वालिटी की सीमेंट और मिटी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है और सीसी रोड निर्माण में चार इंच गिट्टी का बेस एवं चार इंच माल का बेस होना चाहिए टोटल 8 इंच सीसी रोड होना चाहिए लेकिन सचिव की मिली भगत से दो से डेढ़ इन का घटिया निर्माण करवाया जा रहा है वही इस ग्राम पंचायत में कई गांव राता पानी अभ्यारण में आते है लेकिन सरपंच पति की दबंगाई और सचिव के भ्रष्टाचार करने के चलते वन ग्राम राता पानी अभ्यारण के ग्राम रमपुरा में बिना वन विभाग बिनेका रेंज की परमिशन ली और न सेंट्रल गवर्मेंट की परमिशन लि और सीसी रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार को देकर शुरू करवा दिया हालांकि दो दिन पूर्व में सरपंच पति और सचिव द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए एक आवेदन बिनेका रेंज में प्रस्तुत किया गया था लेकिन वहा से बिना अनुमति आए सरपंच पति और सचिव ने बिना परमिशन के सीसी रोड निर्माण शुरू करवा दिया हालांकि सीसी। रोड निर्माण होने की सूचना बिनेका रेंज अधिकारी को मिली तो उन्होंने तत्काल रोड का निर्माण कार्य रुकवाने की बात कही एवं आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया

Author

Next Post

थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा मानव र्दुव्यापार अधिनियम एवं बलात्कार संघ में उदघोषित फरार रूपये 10,000/- का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

Tue Nov 12 , 2024
Post Views: 197 थाना हबीबगंज के गुमशुदगी क्र. 19/24 की जांच के दौरान गुमशुदा पलक (परिर्वतित नाम) की पुलिस टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मेलोला जिला राजसमंद राजस्थान में होने की सूचना पर पुलिस टीम भेज कर गुमशुदा पलक (परिर्वतित नाम) को दस्तयाब किया गया । दिनांक […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!