जनसुनवाई में आए दिव्यांग श्री नारायण सिंह की समस्या का हुआ त्वरित समाधानकलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर मौके पर ही प्रदान की गई बैसाखी

जनसुनवाई में आए दिव्यांग श्री नारायण सिंह की समस्या का हुआ त्वरित समाधान
कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर मौके पर ही प्रदान की गई बैसाखी

रायसेन, 05 नवम्बर 2024
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जा रही जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जा रहा है। जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप तत्काल सहायता भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दुबे के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्राम माखनी निवासी दिव्यांग श्री नारायण सिंह लोधी को कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर तत्काल बैसाखी प्रदान की गईं।
जनसुनवाई में आए दिव्यांग श्री नारायण सिंह ने कलेक्टर श्री दुबे को बताया कि उन्हें शासन द्वारा बैटरी चलित ट्रायसकिल दी गई है, लेकिन चार्जर गुम हो जाने से बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही है। जिससे आवागमन में समस्या हो रही है। कलेक्टर श्री दुबे ने जनसुनवाई में उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री मनोज बाथम को दिव्यांग श्री नारायण सिंह की समस्या के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया। साथ ही तत्कालीक समाधान हेतु बैसाखी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर श्री नारायण सिंह को जनसुनवाई में ही बैसाखी प्रदान की गई। साथ ही ट्रायसकिल का चार्जर भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर श्री नारायण सिंह ने कलेक्टर श्री दुबे और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह दिव्यांगता पेंशन की राशि भी मिलती है।

वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर समाधान किया गया। जिले की अन्य तहसीलों से आए नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु कलेक्टर श्री दुबे द्वारा वीसी के माध्यम से संबंधित एसडीएम और अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त अधिकांश आवेदन आर्थिक सहायता, विद्युत, पीएम आवास, अतिक्रमण, खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित योजनाओं के लाभ से संबंधित थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में उपस्थित रहे।

Author

Next Post

मुरादाबाद में सरेआम प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

Tue Nov 5 , 2024
Post Views: 91 मुरादाबाद में सरेआम प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना यूपी के बदमाशों को किसी का डर नहीं है न प्रशासन का और न ही शासन। आए दिन खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला मुरादाबाद से समाने आया है। यहां […]

You May Like

error: Content is protected !!