इंदौर के विजय नगर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत पटेल को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक अवार्ड की घोषणा।

इंदौर के विजय नगर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत पटेल को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक अवार्ड की घोषणा।

राजधानी भोपाल के थाना कोलार में थाना प्रभारी रहते हुए किया था सनसनीखेज डबल मर्डर का  खुलासा, डबल मर्डर खुलासे पर मिला सेंट्रल आवार्ड। साल 2021 के मई 21 को हुई थी घटना। एक महिला ने बच्चों के साथ मिलकर अपने देवर को उतारा था मौत के घाट। इस मामले में पुलिस ने भाभी और बच्चों को हिरासत में लेकर करी थी पूछताछ। पूछताछ में महिला ने देवर को मारने की स्वीकारी थी बात। इसी मामले के बीच थाना प्रभारी को मिली थी महिला के पति के गायब होने की सूचना। सूचना के बाद महिला से की गई थी पूछताछ, पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताई थी पति के गायब होने की बात। मामले में थाना प्रभारी ने रहवासियों से करी थी मौके पर पहुंच कर बातचीत, रहवासियों ने बातचीत के दौरान करा था पति के मर्डर का खुलासा। महिला आरोपी का पति घटना के 3 साल पहले से था गायब। महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, पति की हत्या कर आरोपियों ने घर में बने सेफ्टिक टैंक में था दफनाया, मौके पर पुलिस ने सेफ्टिंग टैंक को खुलवाकर निकलवाई थी महिला आरोपी के पति के लाश, कंकाल में बरामद हुई थी लाश, इसी मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत पटेल को मिला अवॉर्ड।

इसी के साथ ही शाहपुरा थाने में थाना प्रभारी रहते हुए भी निरीक्षक चंद्रकांत पटेल को मिला चूका है रुस्तमजी अवॉर्ड

कोविड जैसी महामारी में शाहपुरा क्षेत्र में नेत्रहीन महिला से दुष्कर्म के मामले किया था खुलासा, नेत्रहीन महिला बैंक मैनेजर ने आवाज़ से आरोपी कि की थी पहचान। टीआई की त्वरित कार्रवाई से अज्ञात आरोपी को पुलिस ने था पकड़ा, थाना प्रभारी ने खुद पीपी किट पहन कर नेत्रहीन महिला से करी थी पूछताछ, पूछताछ में महिला ने अपने साथ हुए बलात्कार की बताई थी घटना। मामले में थाना प्रभारी ने तत्काल क्षेत्र और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे करवाएं थे चेक, सीसीटीवी से संदेही युवक को पुलिस ने था पकड़ा, आरोपी युवक की आवाज से महिला ने था पहचाना, मामले में खुलासा करने वाले थाना प्रभारी को मिला था रुस्तम जी अवार्ड।

Author

Next Post

जिले में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन

Mon Nov 4 , 2024
Post Views: 95 जिले में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन रायसेन, 04 नवम्बर 2024मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में 09 नवम्बर को विधिक सेवा […]

You May Like

error: Content is protected !!