भोपाल राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स में फिर हुआ हादसादेररात ईदगाह हिल्स की मल्टियों में लगाई गई खड़ी गाड़ियों में आग

मल्टी में खड़ी गाड़ियों में आग लगने का वीडियो आया सामने
करीब तीन से चार गाड़ियों में लगी आग
आग की लपटों को देख मल्टी में रहने वाले लोगों ने घर से बाहर आकर बुझाई आग
मल्टी में हुई घटना की रहवासियों ने थाने पहुंच कर दी सूचना
पुलिस के पास शिकायत मिलने के बाद जगह का किया था देर रात निरीक्षण
ईदगाह हिल की मल्टी में लगातार बढ़ती जा रही है दुर्घटना
शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों को नहीं है कानून का डर
इससे पहले भी मासूम बच्ची के साथ हो चुका है मल्टी में हादसा
इन घटनाओं से शाहजहानाबाद थाना पुलिस की बीट प्रभारी पर उठाते हैं सवाल
रहवासियों ने बताया मल्टी में और उसके आसपास नहीं लगे हैं कैमरे
मल्टी में कैमरे लगाने की दे चुके हैं आवेदन रहवासी
देर रात 12:00 से 1:00 बजे की घटना
शाहजहानाबाद पुलिस थाना क्षेत्र का मामला