


राम चरण मैथिल सुल्तानपुर

उमस भरी गर्मी , और आधी रात में बिजली विभाग की बेशर्मी, पावर कट, लोग त्रस्त
जहां उमस भरी गर्मी और मच्छरों का आतंक ऊपर से आधी रात में बिजली विभाग के बेशर्मी शुरू है। रात 11: बजे से हर पाच मिनट में बार बार बिजली कटी थी और फिर हर रोज सुबह बिजली कट दोपहर बिजली कट हर एक घंटे बाद बिजली कट 24 घंटे में कई बार बिजली कट । यह हाल है नगर सुल्तानपुर का और आसपास ग्रामीण क्षेत्र का है।बिजली के आंख मिचौली के कारण लोगों की नींद हराम है। रात में यदि पूरी नींद नहीं होने पर सुबह तबीयत खराब जैसा लगता है।
लोगों में भारी आक्रोश है कि दिन में है तो बिजली कट रात में है तो कई बार बिजली कट हर 5 मिनट हर 2 मिनट में बिजली काटते रहते हैं छोटे से एक फॉल्ट के चक्कर में पूरे नगर की बिजली कट, आखिर आधी रात में बिजली क्यों गुल हो रही है आखिर कैसा हो रहा बिजली मेंटीनेंस
नगर प्रशासन के जिम्मेदार ऐसी कौनसी नींद में सोए हुए है जिन्हे बिजली की समस्या से जूझ रहे नगर के लोग इनको उनकी परेशानी नहीं दिखाई देती
सब सिटी देने के नाम पर सरकार कर रही गरीबों के साथ छल और ठगी
सुल्तानपुर जिला रायसेन
मध्यप्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा में आने वाले लोगो के लिए जो एक बत्ती कनेशन वाले उप भोकता हैं उनके लिए सरकार ने कुछ वादे किए थे एक बत्ती कानेशन वाले गरीब उपभोक्ता को हर महीने 200 रुपिया बिजली बिल देना होगा हर गरीब को अब जयदा बिजली का भार नही झेलना होगा ये योजना बीजेपी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई थी कुछ महीने ही लोगो को इससे राहत मिली लेकिन गरीब उपभोक्ता को ये नही मालूम था के 200 रुपए का बिल उन गरीबों के लिए जी का जंजाल बन जाएगा दो चार माह तो बिजली बिल कम आए उसके बाद एक बत्ती कनेक्शन वाले गरीबी रेखा में आने वाले उप भोक्ता को बिजली बिल भरना भारी पड़ गया बिजली विभाग निजी कंपनी प्राइवेट लाइन मेन डेलिवेजेस कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर बिजली के बिल भरी भरकम देकर वसूली की गई मामा के इस दो सो रुपे के बिल ने लोगो के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी थी 300 रुपे पर मजदूरी करने वाला मजदूर भूखा मरा लेकिन उसे बिजली का बिल भरना पड़ा जिस तरह से कहा गया था अब किसी का बिल दो सो से जायदा नही आएगा लेकिन गरीब लोगो के साथ इस तरह से धोखा हुआ बिजली बिल की वसूली गुंडा गर्दी और दादा गिरी के साथ की गई और बिजली कर्मचारियों द्वारा बताया गया शिवराज सरकार ने 200 रु पे में बिजली देने की घोषणा तो कर दी थी लेकिन सरकार ने राशि जमा नही की इस लिए बिजली बिल बड़कर आए हे इस लिए वसूली की जा रही है तो इस योजना में भी गरीब जनता के साथ धोखा किया गया भूखे मर कर लोगो ने बिजली बिल भरा कई लोगो के घर अंधेरा पड़ा रहा महीनो बिजली काट दी गई
अब फिर से गरीबों के साथ सरकार छलावा करती दिख रही है
फिर बिजली की सुविधा देने गरीबी को बिजली बिलों से राहत देने के नाम पर सब सिटी देने की योजना निकली ये सबसिटी का भी एक अलग ही खेल चल रहा हे गरीब उपभोक्ता से सबसिटी के नाम पर शोषण किया जा रहा है मोहन यादव सरकार की सब सिटी योजना ने बिल के साथ दिल निकाल लिया है एक महीने गरीब उपभोक्ता को सब सिटी दे दी जाती है और चार महीने बिल बड़ा कर दे दिया जाता है मतलब साफ हे एक माह आएगा 300 का बिल और चार माह तक आएगा 2000 तक का बिल तो फायदा किसका बिजली विभाग सरकार या गरीब का ऐसी सबसिटी से तो गरीब उपभोक्ता का शोषण ही हो रहा हे बिजली विभाग द्वारा इस माह एक बत्ती कनेक्शन वाले उप भोक्ता पर इस बार इतना भार डाल दिया है जिन गरीब लोगो के घर एक पंखा एक बलप जलता हो जिनका बिल 300 500 से जायदा कभी न आया हो उन लोगो के घर बिजली विभाग के कर्मचारी 6 हजार से लेकर 8 हजार के बिजली बिल दे रहे हैं और बत्तमीजी गुंडा गर्दी से वसूल कर रहे हे नही भरने पर बिजली कटने की धमकी दे रहे हे बिजली विभाग के लाइन मेन साफ तौर पर बता रहे हे सरकार ने सब सिटी का पैसा नही भरा हे इस लिए बिजली बिल बडकर आए हैं इस लिए वसूली की जा रही हे क्या सरकार की यही सब सिटी योजना है गरीबों को ऐसा ही लाभ देगी सरकार भूखा मरें मगर बिजली का बिल भरें वही जब से सरकार ने बिजली प्राइवेट कंपनी को दी हे तब से ही डेली वेजेस कर्मचारी नशेड़ी गजेड़ी भर रखे है शराब के नशे में लोगो के घरों पर बिल वसूलने आते है और बत्तमिजी करते है गरीबों के पास बिल का पैसा न होने पर लाइट काटने की धमकी देते है
अब हम आपको सुल्तानपुर बिजली विभाग की सारी बिजली की हकीकत से रूबरू कराते है सरकार हो या निजी कंपनी जिस तरह बिजली के बिल की वसूली की जा रहे हे सब सिटी के नाम पर लोगो से ठगी हो रही है क्या लोगो को उतना बिजली का लाभ भी मिल रहा हे
विद्युत विभाग ओबेदुल्लागंज के तहसील सुल्तानपुर पवार हाउस नगर सुल्तानपुर में कितनी बिजली सप्लाई समय पर दे रहा हे जरा गौर करे
सप्ताह में एक दिन मेंटीनेंस के नाम पर दिन भर रखते बिजली की सप्लाई बंद
जरा सी हवा पानी आने से पहले ही बिजली की सप्लाई कर देते दो से चार घंटे बंद
मिट्टी में गड़ा देते हे खंबे पोल रेत गिट्टी सिमेट मरम्मत की हो जाती गायब हवा में गिर जाते खंबे फिर मरमत के नाम पर बिजली करते बंद
फोन लगाने पर बिजली कब आएगी पूछने के लिए फोन नही करते रिसीव आपरेटर लाइन मेन
बिजली बिल दरवाजे में फेक कर चले जाते
घटिया मशोनो से निकाल कर देते घटिया बिल जिनका प्रिंट नंबर तक उड़ जाता
शराब के नशे में बिजली के खम्बो पर चढ़ कर करते कार्य बिजली बंद चालू
होचुकी कई घटना
हवा पानी चलने पर खंबे गिरने तार टूटने पर महीनो नही करते गावों की बिजली सही सैंकड़ों खंबे अड़े तिरछे पड़े गांव में
बिजली वोल्टेज इतना काम के कूलर पंखे सिलो घूमते काम वोल्टेज होने से जल रहे पंखे कूलर
हर दिन हर रोज दिन में कई बार करते बिजली सप्लाई बंद जनता गर्मी में मचाती हाहाकार इनपर नही पड़ता कोई असर
शराब के नशे में रहते टून
वही नगर सुल्तानपुर के लोग गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या से काफी परेशान है जब से सुल्तानपुर में लाइन में चौहान साहब ने प्रभार संभाला हैं तब से ही बिजली की आए दिन कटौती हो रहे हे मेंटीनेंस के नाम पर दिन भर बिजली बंध की जाती हे और रात के समय भी हर पाच दस मिनट पर बिजली बंद की जाती हे आज मंगल वार के दिन भी पुरे दिन बिजली बंद कर जनता को परेशान किया और रात को सोते समय भी हर पाच मिनट पर बिजली बार बार बंध की जा रही हे जब गर्मी से परेशान होकर एक पत्रकार ने बिजली बार बार बंध करने की बात इंचार्ज चौहान लाइन से बात की तो अभद्र भाषा में बोलते नजर आए और पहले तो केवल जलने की बात कहने लगे केवल जलती हे तो एक बार बिजली बंध कर उसे ठीक किया जाता है ट्रांसफार्मर जलता है तो सप्लाई बंध कर दूसरा लगाया जाता है बार बार बिजली बंध करने से जनता के फ्रिज कूलर पंखे आदी खराब होते हैं तो उसकी भरपाई कोन करेगा गर्मी में लोग बीमार होते है तो उनका इलाज कोन करवाएगा जिस तरह बिल वसूलने की जल्दी होती है उसी तरह जानता का नुकसान होने से बचाया जाए
लेकिन लाइन में साहब ट्रांसफार्मर जलने की बात कहने लगे और बोलने लगे ऊपर अधिकारियों से बात करो वही जब बिजली अधिकारी je को फोन लगाया तो जे ई साहब ने फोन रिसीव नही किया हम सिर्फ इतना सवाल पूछना चाहते है साहब से जब आप के कर्मचारियों द्वारा मेंटीनेंस के नाम पर सुबह से शाम तक पूरें नगर एवं क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंध करवाते है और चोबीस घंटे वो ही के वो समस्या जनता के सामने रहती हे तो आप मेंटीनेस कहेका करवाते हे वही लगता है इस चौहान लाइन मेन से नगर की व्यवस्था संभाली नही जा रही है जिस तरह बार बार बिजली बंध करवाकर भरी गर्मी में लोगो को परेशान कर रहे हैं और सवाल पूछने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं
बिजली विभाग के अधिकारी नही देते कोई ध्यान
नगर के जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे एनवेटर कूलर की हवा में खामोश बैठा दिखाई देता है इनको नगर की जनता या नगर की व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है जो हो रहा हे होने दो हम तो चुप्पी साधे
रहेंगे
जनता को जागना होगा ऐसे भ्रष्ट लोगो के खिलाफ आवाज उठानी होगी जो जनता को कीड़े मकोड़े समझ रहे हैं
जागो जनता जागो
सुल्तानपुर