सालबर्डी में हिंदू आस्था पर अतिक्रमणराष्ट्रीय हिंदू सेना ने कलेक्टर से की।तुरंत कार्रवाई की मांग सालबर्डी में शिवलिंग और तप्तकुंड के निकट अवैध मजार का आरोप

सालबर्डी में हिंदू आस्था पर अतिक्रमणराष्ट्रीय हिंदू सेना ने कलेक्टर से की।तुरंत कार्रवाई की मांग सालबर्डी में शिवलिंग और तप्तकुंड के निकट अवैध मजार का आरोप

बैतूल। महाराष्ट्र सीमा से सटे मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित सालबर्डी, जहां हिन्दू आस्था के प्राचीन और पवित्र स्थल हैं, इस जगह पर अवैध मजार बनाए जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इस पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बैतूल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि इस मजार को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा यहां धार्मिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि सालबर्डी हिंदुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है, प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक स्थलों से समृद्ध है। यहां 170 मीटर ऊंचाई पर भुयार नामक एक प्राकृतिक गुफा है, जहां शिवलिंग स्थित है। इसी पर्वतीय क्षेत्र में सीता नहानी नामक स्थल है, जहां से पानी एक बड़े पत्थर के नीचे से बहता है। यहां तप्तकुंड भी है, जिसका जल हमेशा गर्म रहता है और मान्यता है कि इसके जल से स्नान करने से त्वचा के रोग दूर हो जाते हैं। इसके अलावा मांडू नदी के किनारे पांडव कचहरी के नाम से एक प्राचीन स्थल है, जहां वनवास के दौरान पांडवों के ठहरने का विश्वास है।दीपक मालवीय ने कहा कि विगत छह महीनों में कुछ अज्ञात लोगों ने सीता कुंड के निकट स्थित सरकारी भूमि पर अवैध मजार का निर्माण कर दिया है। यह स्थान हिन्दू धार्मिक स्थलों से जुड़ा हुआ है और यहां विशेष समुदाय के लोग आए दिन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम हिंदू आस्था पर आघात कर रहे हैं और इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और तनाव बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है, और मंदिर से जुड़े दस्तावेज भी उन्होंने ज्ञापन में संलग्न किए हैं। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि हिंदू धर्म के प्रति आस्था रखने वाले लाखों लोगों के विश्वास को सुरक्षित रखा जा सके। दीपक मालवीय का कहना है कि यदि समय पर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो सालबर्डी में सांप्रदायिक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसका असर पूरे बैतूल जिले पर पड़ेगा। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दीपावली के पहले इस मुद्दे को सुलझाया जाए और सालबर्डी में अवैध मजार को हटाया जाए, ताकि हिंदू आस्था के स्थलों को किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाया जा सके।

Author

Next Post

बरखेड़ा में दो ट्रक आमने सामने टकराएगेंहू से भरे ट्रक में लगी भीषण आग।

Sat Oct 26 , 2024
Post Views: 124 बरखेड़ा में दो ट्रक आमने सामने टकराए गेंहू से भरे ट्रक में लगी भीषण आग।ड्राइवर कूदकर बचाई जान। दो घंटे तक भोपाल नागपुर हाइवे पर लगा रहा जाम। रेत का डंफर और गेंहू से भरे आयशर ट्रक में लगी भीषण आग। लाखो का गेंहू जलकर हुआ खाक। […]

You May Like

error: Content is protected !!