इंदौर युवती से दुष्कर्म..आरोपी युवक को किया पुलिस ने गिरफ्तार

इंदौर युवती से दुष्कर्म..आरोपी युवक को किया पुलिस ने गिरफ्तार…..

– इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है, युवती और आरोपी दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं, जहां दोस्ती के दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया ।

– दरअसल इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने प्राइवेट कंपनी में साथ में काम करने वाले युवक सादिक के खिलाफ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक सादिक और वह दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं, जबकि युवक दूसरे धर्म का है उसकी कुछ साल पहले शादी हो चुकी है, और तलाक भी हो चुका है। इसके बाद सादिक ने पीड़िता से दोस्ती बढ़ाई और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान सादिक ने पीड़िता को टुकड़ों में काटकर फेंकने की बात कही। इसके बाद पीड़िता ने लसूडिया थाना पुलिस को इस घटना की शिकायत की। शिकायत को जानकारी लगते ही आरोपी सादिक शेख निवासी देवास फरार हो गया जिसे पुलिस को टीम ने नोएडा से अपनी हिरासत में लिया हे।

अमरेंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी जोन 2

Author

Next Post

सालबर्डी में हिंदू आस्था पर अतिक्रमणराष्ट्रीय हिंदू सेना ने कलेक्टर से की।तुरंत कार्रवाई की मांग सालबर्डी में शिवलिंग और तप्तकुंड के निकट अवैध मजार का आरोप

Sat Oct 26 , 2024
Post Views: 114 सालबर्डी में हिंदू आस्था पर अतिक्रमणराष्ट्रीय हिंदू सेना ने कलेक्टर से की।तुरंत कार्रवाई की मांग सालबर्डी में शिवलिंग और तप्तकुंड के निकट अवैध मजार का आरोप बैतूल। महाराष्ट्र सीमा से सटे मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित सालबर्डी, जहां हिन्दू आस्था के प्राचीन और पवित्र स्थल […]

You May Like

error: Content is protected !!