मध्य प्रदेश सरकार से केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू के राष्ट्र व्यापी दौरे के अंतर्गत उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने सामाजिक बैठक के साथ साथ विभिन्न गणयमान्य नेताओ सामाजिक बंधुओं से मुलाकात की। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण बैठक और मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से की गई। इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री जी को 108 देशों में पहुंचने वाली माँ नर्मदा कलश यात्रा और श्री राम पथ गमन मार्ग की महिमा से अवगत कराया गया। यह यात्रा सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रही है। नमामि नर्मदे संघ के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक श्री रविकरण साहू जी ने बताया कि इस यात्रा का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें यूके और यूरोपीय देशों में माँ नर्मदा और राम पथ गमन की महिमा का गुणगान किया गया। उन्होंने इस पुनीत यात्रा के आगामी चरण की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। तेलघानी समाज के उत्थान की दिशा में उत्तर प्रदेश में साहू, राठौर सहित तेली समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, प्रदेश में तेलघानी बोर्ड के गठन की मांग की। श्री साहू जी ने मुख्यमंत्री जी से इस मांग पर विचार करने और उत्तर प्रदेश में तेलघानी समाज के विकास के लिए बोर्ड के गठन का अनुरोध किया माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन प्रदान किया एवं वैश्विक स्तर पर निकाली जा रही मां नर्मदा कलश यात्रा तथा सामाजिक एकता के क्षेत्र में हो रहे कामों की सराहना की ।
