
थाना मिसरोद ने नकबजनी करने वाला एवं माल खरीदने बाला आरोपी गिरफ्तार
चोरी गया मशरूका बरामद कीमती करीबन 01 लाख रुपये ।
काम करते समय करता था रैकी और दिन मे मौका पाकर देता था घटना को अंजाम ।
शहर मे चोरी नकबजनी पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर सतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्री महावीर मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह के नेतृत्व मे मिसरोद पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया खुलासा ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – 01. थाना मिसरोद मे दिनाँक 17/05/2024 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वृन्दावन गार्डन में स्टोर किपर का काम करता हूं। वृन्दावन गार्डन के पिछे बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्टोर रूम बना है जसमें बिल्डिंग निर्माण का समान रखा है दिन के समय स्टोर रूम का ताला तोडकर पोलीकैप कंपनी के कापर बायर के बंडल अज्ञात चोर चोरी कर लिया है की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
अनुसंधान – दौराने विवेचना थाना क्षेत्र मे हुई नकबजनी चोरी करने वाले आरोपी की तलाश पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरांत मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की वृन्दावन गार्डन मे निर्माणाधीन बिल्डिंग के स्टोर रूम से चोरी करने वाला जो सीसीटीवी फुटेज में आया है जो एकता नगर गोविंदपुरा झुग्गी में रहता है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने तुरंत टीम भेज कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया ।
सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना की गई मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर उक्त हुलिया का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जिससे उक्त घटना के संबंध मे पूछताछ करने वृन्दावन गार्डन की निर्माणाधीन बिल्डिंग के स्टोर रूम से बायर चोरी करना बताया चोरी गया पोलीकैप कंपनी के कापर बायर के बंडलजप्त किया गया ।
आरोपी का विवरण – 01. आकाश सिंह चौहान पिता सुरेश सिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी
झुग्गी नंगर 36 एकता नगर थाना गोविंदपुरा भोपाल
- काशीराम पिता रामनारायण उम्र 42 साल निवासी म0न0 210 सेवासदन 2-नंबर स्टाप पंचशील नगर भोपाल
बरामद मशरूका का विवरण – पोलीकैप कंपनी के कापर बायर के 8 बंडल कीमती लगभग 01 लाख रुपये ।
वारदात का तरीका – निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय रैकी कर मौका पाकर घटना को दिया अंजाम
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका -थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह , सउनि अमोद शर्मा प्रआर. पवन त्रिपाठी आर दीपक मालवीय, प्र आर. अतुल सिंह ,आर. सुभाष पटेल,आर. एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।