Post Views: 156
रायसेन, 23 अक्टूबर 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी आराधना पटनायक द्वारा बुधवार को रायसेन जिले के सांची विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलामतपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र ढकना-चकना का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सेवाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन, एएनसी, पीएनसी, लैबोरेट्री डिलीवरी प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आशा कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।