मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने केबिनेट बैठक में बताया कि दीपावली के परिणाम स्वरूप प्रदेश के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन आहरण 28 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शासकीय तथा अनुदान प्राप्त गौशालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।*
उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने-अपने गृह जिलों की गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश दिए.
इन कार्यक्रमों में गोवंश की सेवा में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही दुग्ध उत्पादन की उन्नत तकनीकों और विकास व जन कल्याण के कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को प्रदान की जाएगी।