भोपाल के थाना नजीराबाद क्षेत्र में परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को डायल-100 जवानों ने अस्पताल पहुंचाया

भोपाल के थाना नजीराबाद क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास परित्यक्त अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-10-2024 को 11:15 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना नजीराबाद क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक मनोज धाकड़ एवं पायलट प्रशांत पंथी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्ची को 108 चिकित्सा वाहन की सहायता से सुरक्षित शासकीय अस्पताल बैरसिया में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात बच्ची को कमला नेहरू शासकीय अस्पताल भेजा गया। अग्रिम कार्यवाही थाना नजीराबाद पुलिस द्वारा की जा रही है।