Post Views: 179
बिजनौर में शराब पीकर ससुराल गए युवक ने अपनी पत्नि को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। गांव अगरी निवासी 22 साल की दिव्यांशी की लव मैरिज इनामपुरा के गौरव के साथ 2 साल पहले हुई थी। कुछ दिन से दिव्यांशी मतभेद के चलते अपने मायके रह रही थी। रात 9 बजे नशे में धुत्त गौरव उसके घर पहुंचा। दिव्यांशी ने शराब पीने को लेकर उसे भला बुरा कहा। इसी बात पर युवक ने चारपाई पर बैठी पत्नि को ताबड़तोड़ चाकू मारकर मौत की नींद सुला दिया।