
बिग ब्रेकिंग
कोलार
भोपाल– राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बैरागढ़ चीचली में फॉर्च्यूनर कर सवार तीन-चार बदमाशों ने दिन दहाड़े i20 कार में सवार दो लोगों के साथ चाकू और रॉड की नोक पर की लूटपाट।
बदमाशों से बचकर भागने का प्रयास कर रहे कार सवार दो लोगों को आरोपियों ने पीछा कर रोका और फोड़ डाली कार।
₹10000 नगदी और सोने की चेन लेकर फरार हुए फॉर्च्यूनर कार सवार बदमाश।
कोलार पुलिस ने दर्ज किया केस।
लेकिन अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।
कोलार पुलिस ने मामले को दो दिनों तक दबाकर रखा।
बाद में कहा आपसी विवाद का मामला।
घायल i20 कार सवारों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज।

