UP के मेरठ में शादीशुदा प्रेमिका को खेत में बुलाकर उसके ढाई साल के बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। बच्चे की माँ किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। उस पर भी हमला किया गया। महिला के शरीर पर चोट के निशान है।

नरहेड़ा गांव की फरहाना की शादी 10 साल पहले काशी गांव के निज़ाम संग हुई थी। इनके 2 बेटे भी है। शादीशुदा फरहाना की दोस्ती काशी गांव के तालिम से चल रही थी। तालिम ने उसे मुलाक़ात के लिए खेत में बुलाया था। वह कॉल आने के बाद गोद में अपना ढाई साल का बेटा लेकर चली गई। जहाँ युवक ने महिला से उसका बच्चा छीनकर उसका गला काट दिया और महिला पर भी हमला करके उसके गले की नस काट दी। महिला भाग निकली। सुबह युवक तालिम को अरेस्ट किया गया तो उसने गन्ने के खेत से मासूम बच्चे की लाश बरामद करा दी। मुलाक़ात के समय 3 अन्य युवक भी खेत में मौजूद थे.. पुलिस इन अन्य युवकों के बारे में भी जांच कर रही है.. यह युवक तालिम के बुलावे पर आए थे.. या फिर यह लोग कोई और थे??