देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया का बयानभ्रष्टाचार एवं गुणवत्ताहीन मध्यान भोजन बांटने वालों एवं बच्चों के पेट का निबाला छीनने बालो काखुलकर विरोधी हूं, देवरी विधानसभा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
देवरी में रेवा स्व सहायता समूह की खबर सामने आई है जिसमें लापरवाही की बात की जा रही है आंगनबाड़ियों में बच्चों को ख़राब खाना देने बाले समूह पर भी सख्त कार्रवाई कराई जाएगी
देवरी कला – सागर जिले के देवरी तहसील के देवरी नगर मैं करीब 8 आंगनबाड़ियों मैं रेवा स्व सहायता समूह द्वारा गुणवत्ता हीन भोजन बांटने बाले समूह के खिलाफ पत्रकारों द्वारा खबर छापने पर समूह संचालक तेजराम पटेल द्वारा पत्रकार को धमकी दी गई जिसके संबंध में देवरी के समस्त पत्रकारों द्वारा समूह संचालक पर एफ आई आर दर्ज कराने, एवं समूह को हटाकर अन्य किसी समूह को भोजन बांटने का काम देने संबंधी एसडीओपी एवं एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया था इसके साथ ही पूरे मामले में देवरी पत्रकार सतीश सेन ने विधायक बृज बिहारी पटेरिया जी से भी फोन पर संपर्क किया गया एवं पूरे मामले से उनको अवगत कराया गया तो विधायक जी द्वारा स्पष्ट तौर पर बयान जारी किया गया है कि मध्यान भोजन बितरण समूह रेवा स्व सहायता समूह जो आंगनवाड़ीयो को खराब भोजन बांट रहा है ऐसे समूह पर कार्रवाई कराई जाएगी एवं इस लापरवाह समूह को आंगनवाड़ीयो से भोजन बितरण कार्य से हटवाया जाएगा में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओ के खुल कर विरोध में हूँ मैं भ्रष्टाचार का साथी नहीं हूं ऐसे समूहजो अनियमितता करके गरीब बच्चों को खराब भोजन बांट रहे हैं ऐसे समूह संचालक जो भी है वह या तो स्वयं माध्यान भोजन समूह छोड़ दें नहीं तो अधिकारियों को निर्देश देकर ऐसे जो भी लापरवाह समूह है उनपर मैं कार्रवाई करके हटवा दूंगा मैं देवरी विधानसभा में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा l