असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार विजयदशमी का पावन पर्व दशहरा आज बड़े धूमधाम से देश भर में मनाया जा रहा है

असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार विजयदशमी का पावन पर्व दशहरा आज बड़े धूमधाम से देश भर में मनाया जा रहा है

,असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार विजयदशमी का पावन पर्व दशहरा आज बड़े धूमधाम से देश भर में मनाया जा रहा है,वहीं रायसेन जिले के सुल्तानपुर में थाना परिसर ग्राउंड में दशहरा मैदान में भी 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले को जलाया जाएगा, वही नगर पुलिस प्रशासन द्वारा भी चौक चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए, सुल्तानपुर पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम किए गए इस अवसर पर सुल्तानपुर वार्ड 13 इंद्रा कालोनी से, दिलीप उस्ताद द्वारा हनुमान अखाड़े का आयोजन किया गया हनुमान अखाडा नगर सुल्तानपुर इंद्रा कालोनी से होते हुए बस स्टैंड से अपने हुनर दिखाते हुए राम मंदिर चौराहे पर पहुंचा, जहां जहां सभी अखाड़े बाजों ने अपने हुनर कला बाजी दिखाई,बाद में दशहरे मैदान में पहुंचकर अखाड़े बाजों ने अपनी कला होनर का प्रयोग कर लोगो का मन मोह लिया, इंद्रा कालोनी हनुमान अखाड़े में जिन युवाओं ने भाग लिया,

अध्यक्ष दिलीप राजपूत उस्ताद छोटे मांझी आकाश ओड, राजकुमार सरेआम राकेश धानक विशाल मांझी गन्नू मांझी,
अप्पू राजा उइके कन्हैया उईके, सौरभ राय करण केवट संतोष धुर्वे, छोटू राहुल ओड सुनील पटेल अतुल बावले विनय बावले, गुलशन ओड अन्नू रोहित भुरट राजा भूरट बनटी ऊईक, शिवराम और शिवांश सहित युवा अखाड़ों में भाग लेकर शामिल हुए,

खबर को पूरा देखने के लिए वीडियो खोले

Author

Next Post

कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद व होटल व्यवसायी गुड्डू कलीम की शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पत्नी, पुत्र व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एक बेटा व परिचित फरार है।

Sun Oct 13 , 2024
Post Views: 495 उज्जैन कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद व होटल व्यवसायी गुड्डू कलीम की शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पत्नी, पुत्र व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एक बेटा व परिचित फरार है। करोड़ों रुपये की संपत्ति […]

You May Like

error: Content is protected !!