रायसेन जिले से पहली बार कोई राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में सेलेक्ट किया गया रायसेन जिले के सुल्तानपुर निवासी नावेद खान ने किया नाम रोशन

इंदौर में स्तिथ NATRAX ऑटोमेटिव ट्रैक पर इंडियन नेशनल स्प्रिंट रैली (INRSC)2w का 4th राउंड का आयोजन कराया गया जिसमे देश भर के अलग अलग राज्यों से राइडर्स ने हिस्सा लिया। इस रैली का आयोजन फेडरेशन ऑफ़ मोटर -स्पोर्ट ऑफ़ इंडिया (FMSCI) द्वारा कराया गया
इस रैली के देश भर में 5 सिलेक्शन राउंड होते हे
जिनमे से टॉप 5 राइडर्स को फाइनल championship राउंड के लिए सेलेक्ट किया जाता हे जो की दिसंबर में पूना या बंगलोरे में होगा
इस रैली में भोपाल के लगभग 20-25 राइडर्स ने हिस्सा लिया


रायसेन जिले के सुल्तानपुर के निवासी नावेद खान ने भी इसमें हिस्सा लिया जो की ३ केटेगरी में विनर रहे
GROUP B166-260 cc(winner)
Group D-uptown 260 cc (winner)
Group D upto 260 cc चैंपियन शिप (winner)
तहसील सुल्तानपुर ग्राम पंचायत बगासपुर निवासी नावेद खान का सिलेक्शन नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में ग्रुप डी केटेगिरी में हुआ और सांथ ही में नावेद खान को स्टार ऑफ़ मध्य प्रदेश की ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया नवेद खान एक छोटे से ग्राम बगासपुर के निवासी हे जिन्होंने अपने गांव सहित ज़िले का नाम रोशन किया ये बड़े ही गर्व की बात हे वही इस बाइक रेस में स्टार ऑफ़ मध्य प्रदेश की ट्रॉफी मध्यप्रदेश के टॉप 3 जो सबसे कम टाइम में बाइक चलाने वालो को दी गई जिसमें


रायसेन जिले से पहली बार कोई बाइक राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में सेलेक्ट किया गया हे सुल्तानपुर क्षेत्र में कुछ युवा राइडर ऐसे हे जो अपनी मेहनत से जिले में कई बार बाइक रेसिंग में भाग लेकर जिले में अपना नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन नावेद खान ने अपनी मेहनत और बाइक रेस में पहली बार जिले से बाहर अपने नाम को पहचान दी और अपने गांव सहित रायसेन जिले का नाम रोशन किया है

Author

Next Post

नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर थाना बम्होरी के सम्पूर्ण कस्बा क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

Wed Oct 9 , 2024
Post Views: 1,002 रायसेनबम्होरी 09/10/24पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में वर्तमान में जारी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को शांति पूर्वक मनाए / संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण हेतु एवं असामाजिक […]

You May Like

error: Content is protected !!