सिरोंज चाकूबाजी मे घायल युवक की भोपाल मे इलाज के दौरान मौत l शव थाने के सामने रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन l

सिरोंज चाकूबाजी मे घायल युवक की भोपाल मे इलाज के दौरान मौत l शव थाने के सामने रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन l

3 घंटे तक चला प्रदर्शन ,आरक्षक को किया लाइन हाजिर

3 अक्टूबर की रात चाकू बाजी मे नारायण बघेल गंभीर रूप से घायल हो गये थे l भोपाल के निजी अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा था l इसी दौरान बीती रात मे उनकी मृत्यु हो गईं l शाम 6 बजे बाद उनके शव को सिरोंज थाने के सामने रखकर हुआ प्रदर्शन l जिसमें बघेल समाज के लोग, परिजन और मृतक के दोस्त सेकड़ो की संख्या मे शामिल हुए l मृतक नारायण का वीडियो शोषल मीडिया पर वायरल हुआ है l जब वह चाकू लगने से घायल हुआ तो उसके परिजनों ने यह वीडियो बनाया जिसमें वह बता रहा है कि मोहित रघुवंशी, अंकित शर्मा और छोटू यादव ने चाकू मारा है, इसमे वह यह भी कहता है कि संतोष रघुवंशी पुलिस वाले ने मरवाया है जिस के बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने रख नारे बाजी कर प्रदर्शन किया मृतक के परिजनों ने बताया की जो नाम वीडियो में बताए हैं उन पर तीन दिन बाद भी कुछ करवाए नही की गई जिस को लेकर हमने चक्का जाम किया है चक्का जाम लगभग तीन घंटे तक चलता रहा,जिसमे एस डी एम,एस डी ओ पी ,थाना प्रभारी ने समझाइश दी और आरक्षक को लाइन हाजिर कर एस आई टी टीम गठित करने का आश्वासन दिया जिस के बाद परिजनों ने चक्का जाम समाप्त किया

Author

Next Post

रायसेन जिले से पहली बार कोई राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में सेलेक्ट किया गया रायसेन जिले के सुल्तानपुर निवासी नावेद खान ने किया नाम रोशन

Wed Oct 9 , 2024
Post Views: 861 इंदौर में स्तिथ NATRAX ऑटोमेटिव ट्रैक पर इंडियन नेशनल स्प्रिंट रैली (INRSC)2w का 4th राउंड का आयोजन कराया गया जिसमे देश भर के अलग अलग राज्यों से राइडर्स ने हिस्सा लिया। इस रैली का आयोजन फेडरेशन ऑफ़ मोटर -स्पोर्ट ऑफ़ इंडिया (FMSCI) द्वारा कराया गयाइस रैली के […]

You May Like

error: Content is protected !!