वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

                      घटना का विवरण-

थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनांक 17/05/2024 को फरियादिया द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया मैं किसनानी अस्पताल बैरागढ़ भोपाल में काम करती हूँ , दिलीप धामनिया में रहता है जिसे मैं पूर्व से जानती हूं जिससे हमारा परिवारिक रिस्ता है उनके कोई बहन न होने से वह हम दोनो बहन को ही बहन मानते है एवं उनका हमारे घर भी आना जाना होता रहता है ग्राम फंदा में दिलीप सोंधिया अपने परिवार के साथ रहता है, दिनांक-16/05/24 को सुबह करीब 9.00 बजे मै अपना पेमेन्ट लेने कृष्नानी अस्पताल बैरागढ़ भोपाल गई थी कृष्नानी अस्पताल के बाहर दिलीप सोंधिया मिला जो बोला कि बहन काम है घर चलो तो मै दिलीप सोंधिया के घर जाने के लिये उसकी मो.सा. में बैठ गई , दिलीप सोंधिया अपने घर न ले जाकर एक रूम में ले गया और बुरी नियत से मेरे कपड़े उतारने लगा तो मैने विरोध किया तो वह नही माना मै भागने लगी तो मेरे साथ मारपीट किया मेरे शरीर को नोच डाला और जबरजस्ती मेरे से बलात्कार किया कि रिपोर्ट पर धारा 323,376 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गयाl
घटना की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल प्रभाव से आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी खजूरी सड़क के निर्देशन में 01 टीम गठित की गई जिसमें उनि बनवारीलाल, सउनि मानमती सिंह, आरक्षक 3373 वरूण त्रिपाठी, मआर 4793 श्वेता वर्मा, मआर 4364 अंजू राय को आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा तत्तकाल प्रभाव से कार्यवाही की जाकर आरोपी दिलीप सिंह सौंधिया पिता दरियाव सिंह सौंधिया उम्र 34 साल निवासी ब्यावरा हाल पता फन्दा भोपाल को गिरफ्तार किया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क भोपाल श्री नीरज वर्मा, उनि बनवारीलाल, उनि प्रियंवदा सिंह, सउनि मानमती सिंह, आरक्षक 3373 वरूण त्रिपाठी, आर 1535 प्रेमनारायण राठौर, मआर 4793 श्वेता वर्मा, मआर 4364 अंजू राय द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही।

Author

Next Post

25 वी वाहिनी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का एडीजी सजिद फरीद शापू ने किया सम्मानित

Sat May 18 , 2024
Post Views: 192 25 वी वाहिनी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का एडीजी सजिद फरीद शापू ने किया सम्मानितभोपाल, 17 मई 2024। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल श्री साजिद फरीद शापू द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं/12वीं में […]

You May Like

error: Content is protected !!