रायसेन में आज फिर शेर ने किया एक व्यक्ति पर हमला, गंभीर घायल, इससे पहले एक व्यक्ति को खा गया था शेर,

बड़ी खबर

रायसेन में आज फिर शेर ने किया एक व्यक्ति पर हमला, गंभीर घायल, इससे पहले एक व्यक्ति को खा गया था शेर,

रायसेन- तेंदू पत्ता तोड़ने गए मजदूर पर टाइगर के हमले के बाद आज फिर एक ओर तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर पर किया जंगली जानवर ने किया हमला।
आज सुबह रायसेन के अमरावद घाटी की घटना।
ग्राम अमरावद निवासी विनोद नाम का मजदूर पर तेंदुए ने किया हमला।
हमले में बाल बाल बचा विनोद।
घायल मजदूर का वन विभाग के लोगो ने कराया इलाज ।
डीएफओ विजय कुमार ने घटना की पुष्टि की।
साथ ही जंगल अकेले न जाने और रायसेन के आसपास टाइगर से सतर्क रहने की अपील लोगो से की।

Author

Next Post

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

Sat May 18 , 2024
Post Views: 415 थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनांक 17/05/2024 को फरियादिया द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया मैं किसनानी अस्पताल बैरागढ़ भोपाल में काम करती हूँ , दिलीप धामनिया में रहता है जिसे मैं पूर्व से जानती हूं जिससे हमारा परिवारिक रिस्ता है उनके कोई बहन न […]

You May Like

error: Content is protected !!