वाट्सअप ग्रुप में मां दुर्गा के लिए अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोशित राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने सौंपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोपना थाने में सुरेश जाठे पर मामला दर्ज

✅ वाट्सअप ग्रुप में मां दुर्गा के लिए अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोशित राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने सौंपा ज्ञापन
✅ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोपना थाने में सुरेश जाठे पर मामला दर्ज
✅ माँ दुर्गा, ब्राह्मण समाज, यादव समाज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
✅ बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के तत्ववाधान में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम से पुलिस अधीक्षक को मां दुर्गा के विषय में वाट्सअप ग्रुप में अनर्गल बाते लिखे जाने वाले के विरूद्ध एफआईआर की मांग की गई।इस संबंध में जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र के धापड़ा गांव के निवासी द्वारा व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर ‘अपना धपाड़ा पंचायत’ नाम के ग्रुप में हिंदू धर्म के देवी देवताओं के लिए बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी है। नगर संयोजक रोहित मालवीय ने बताया कि ग्रुप में सुरेश जोठे द्वारा मां दुर्गा के बारे में इतनी गंदी टिप्पणी लिखी है जिसे ज्ञापन में उल्लेखित नहीं किया जा सकता है।गौरतलब है कि मां दुर्गा का हिन्दुओं के लिए क्या स्थान है किसी से अछूता नहीं है। प्रांत सहसंगठन शुभम इंगले ने बताया कि सुरेश जोठे ने महिषासुर को यादव समाज का वंशज बताया है। इससे यादव समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि सुरेश जोठे द्वारा ब्राह्मण समाज के विषय में बहुत ही अर्नगल टिप्पणी लिखी हैं। जिससे संपूर्ण ब्राह्मण समाज बेहद आक्रोशित है। प्रखंड अध्यक्ष सोमेश सोनी और नगर महामंत्री बिट्टु गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट हिंदू धर्म के देवी देवताओं को लेकर करने से हिंदू समाज आक्रोशित है। इस तरह का कृत्य करने वाले सुरेश जोठे पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया में निरंतर हिन्दूओं की धार्मिक आस्था पर आघात किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन को शीघ्र ही ऐसे गु्रप पर पोस्ट करने वाले और गु्रप एडमिन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर और सागर साहू ने कहा कि नवरात्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए अन्यथा जिले सहित पूरे प्रदेश का मौहाल बिगड़ सकता है। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Author

Next Post

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को मिल रही बड़ी मदद

Sun Oct 6 , 2024
Post Views: 558 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को मिल रही बड़ी मदद रायसेन, 05 अक्टूबर 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को किसानों की बहुत चिंता है और वह किसानों की उन्नति, कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। […]

You May Like

error: Content is protected !!