एमपी में अतिथि शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, भोपाल में शुरू हुआ प्रदर्शन, कांग्रेस का समर्थन

एमपी में अतिथि शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, भोपाल में शुरू हुआ प्रदर्शन, कांग्रेस का समर्थन

मध्य प्रदेश में नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गांधी जयंती के दिन प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक भोपाल में जुटे

भोपाल में मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. गांधी जयंती के प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे और नियमितिकरण की मांग को लेकर 22 दिनों के अंदर फिर से आंदोलन की राह पर हैं. हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो जमकर धक्कामुक्की भी हुई. प्रदर्शन के दौरान कुछ शिक्षक बेहोश भी हो गए. अतिथि शिक्षक नियमितीकरण समेत अपनी कई मांगों को पूरा करने के लिए अड़े हैं. अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. वही कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा की आज हम आश्वासन नहीं, आदेश लेकर जाएंगे।

पूरी कांग्रेस हमारे शिक्षकों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है, और जब तक न्याय उन्हें नहीं मिलता, यह लड़ाई जारी रहेगी।
जो अतिथि शिक्षकों को मेहमान बता रहे हैं, वे शायद भूल गए हैं कि वे खुद चार साल के मेहमान हैं।

अतिथि शिक्षकों के न्याय की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

Author

Next Post

आज विजयपुर में आयोजित विशाल किसान आक्रोश रैली में हज़ारों लोगों ने किसानों से साथ अन्याय एवं विजयपुर में जनमत के अपमान का बदला लेने का संकल्प लिया।

Fri Oct 4 , 2024
Post Views: 809 आज विजयपुर में आयोजित विशाल किसान आक्रोश रैली में हज़ारों लोगों ने किसानों से साथ अन्याय एवं विजयपुर में जनमत के अपमान का बदला लेने का संकल्प लिया। आयोजन में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव जी, वरिष्ठ […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!