गांधी जी के विचारों पर समर्पित पूरा जीवन-गाँधी भक्त राजू दीक्षित

विनायक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया।

देवरी – 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सुबह से ही गाँधी मंदिर एवं बस स्टेण्ड के पास बनी गाँधी प्रतिमा पर गांधी भक्तों ने फूल माल्यार्पण किया एवं गांधी मंदिर पर गांधी भक्ति राजीव दीक्षित के तत्वाधान मे
“स्वच्छ भारत दिवस” के अवसर पर “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” के तहत विनायक पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल कर कार्यक्रम किया । स्कूल के बच्चो की रैली श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर विजय स्तंभ से होते हुए बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पहुंची जहां गांधी भक्त राजू दीक्षित ने एवम् शिक्षिका प्रगति जैन ने माल्यार्पण किया तदोप्रांत नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी मंदिर पहुंची। गांधी मंदिर पर उपप्रधान अध्यापिका सीमा मिश्रा ने दीप प्रज्वलित एवम् सहायक संचालक विक्रम घोषी ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विनायक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत- भाषण प्रस्तुत किए, राजीव दीक्षित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी का देवरी आगमन हुआ था और वो इसी स्थान पर रुके थे विद्यालय के संचालक कुलदीप बड़गैयाँ ने उद्बोधन देते हुए कहा की महात्मा गांधी जी ने सत्य अहिंसा को अस्त्र एवं समरसता को अपनी ढाल बनाकर देश में आजादी की अलख जगाई थी।

Author

Next Post

शिक्षक संघ के प्रमुख सदस्य श्री महेश कुमार रघुवंशी का विदाई समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।

Wed Oct 2 , 2024
Post Views: 108 शिक्षक संघ के प्रमुख सदस्य श्री महेश कुमार रघुवंशी पूर्व एनसीसी ऑफिसर का सेवानिवृत्ति समारोह अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम राइज विद्यालय से हुई, जहां उन्हें विद्यालय प्राचार्य राम किशोर दुबे व शिक्षक समुदाय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर […]

You May Like

error: Content is protected !!