


क्राइम का हब बना उद्योग नगर मंडीदीप जूआ सट्टा शराब वेश्यावृत्ति जैसे जगन्नान अपराध खुलेआम फलने फूलने के बाद इन दोनों उद्योग नगर मंडीदीप बदमाशी का भी अड्डा बन गया है घटना कल करीब दोपहर 2:00 बजे के करीब मंगल बाजार की जहां व्यवसाय बड़े चौहान की बिल्डिंग के सामने कर पार्किंग को लेकर कुछ कहा सुनी के बाद भिंड के दो बदमाशों ने आकर खुलेआम फायरिंग की जिसको लेकर पूरे नगर में एक सन्नाटा सा छा गया कहीं ना कहीं उद्योग नगर मंडीदीप में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और शासन प्रशासन की मोन चुप्पी जनता के गुससे का कारण बन रही है पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी खुलेआम नजर आई शराब की दुकान होने के कारण इस रोड पर खुलेआम अहाता जैसा दिखता है आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं