बिजली विभाग की मनमानी घटिया केवल ओर बार बार बिजली कटौती से परेशान होकर नगर पार्षद स्थानीय लोगो ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिजली विभाग की मनमानी घटिया केवल ओर बार बार बिजली कटौती से परेशान होकर नगर पार्षद स्थानीय लोगो ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर नगर इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहा है नगर में बिजली की रोजाना कटौती की जा रही है कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी बिजली पोल गिरने के नाम पर तो कभी केवल शॉट सर्किट होने के नाम पर बिजली अधिकारियों की अनदेखी के चलते पूरा नगर बिजली बार बार कट जाने के कारण परेशान है नगर में घटिया क्वालिटी की केबल डालने के कारण शट सर्किट हो जाता हे बार बार केवल जल जाने की कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती हे और ये एक दिन का कार्य नहीं है ऐसा रोजाना देखने को मिलता हैं अगर कभी केवल नहीं जली तो बिजली पोल गिर जाते है तो कभी जरा से हवा पानी में खंभों का गिरना या तार टूटना इसी जानकारी देकर लाइन मेन द्वारा लाइट बंद कर दी जाती हे और नगर के लोगों को उमस भरी गर्मी से हाल बे हाल होना पड़ता हे गर्मी के कारण लोगो के स्वास्थ भी खराब हो जाते हैं इन दिनों बरसात भी चल रही हे और कीड़े मकोड़े मच्छर आदि पनप रहे हैं उसपर बार बार बिजली गुल होना लोगो की जान मुसीबत में हैं अंधेरे में किसी को सांप बिच्छू कटे तो जिम्मेदार कोन है अंधेरे में कोई भी घटनाएं हो जाती हे बिजली को काटे जाने का पूरा फायदा बिजली विभाग चोरों को भी दे रहा है नगर में आए दिन बाइक चोरी होना ओर रात के समय बिजली न होना दुकानों के ताले तोड़कर चोरी कर फरार होना चोरों को बिजली न होने का पूरा लाभ मिल जाता हैं ऐसी सुल्तानपुर नगर में कई घटनाएं हो चुकी हे लेकिन चोरों का आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका हैं अंधेरे का पूरा फायदा उठाते हैं चोर बिजली विभाग दे रहा चोरों को मौका सुल्तानपुर में बिजली कटौती का आलम ये है के हर एक घंटे में बिजली जाना तय है कभी कभी तो दिन हो या रात 24 घंटे तक नहीं आते बिजली ऐसी बिजली की परेशानियों से तंग आकर नगर सुल्तानपुर कांग्रेस के वार्ड पार्षदों ने एवं स्थानीय लोगों द्वारा बिजली को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने को लेकर कलेक्टर के नाम सुल्तानपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
आए दिन हो रही कटौती और केवल जलना खंभे गिरना तार बिजली की समस्या को लेकर
सौंपा ज्ञापन

(ज्ञापन में शामिल रहे)

(दानिश खान पार्षद)

(साजिद खान उर्फ गुलाल)

(शकील मंसूरी)

(नजम खान)

चंदू खा

(राकेश गौर)

(राशिद मंसूरी)

(सैयद शाहरिख अली युवा कांग्रेस)

(स्थानीय लोग शामिल रहे)

Author

Next Post

बदमाशो के हौसले बुलंद दिन दहाड़े मार्केट में चलाई गोलियां कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

Thu Sep 26 , 2024
Post Views: 677 क्राइम का हब बना उद्योग नगर मंडीदीप जूआ सट्टा शराब वेश्यावृत्ति जैसे जगन्नान अपराध खुलेआम फलने फूलने के बाद इन दोनों उद्योग नगर मंडीदीप बदमाशी का भी अड्डा बन गया है घटना कल करीब दोपहर 2:00 बजे के करीब मंगल बाजार की जहां व्यवसाय बड़े चौहान की […]

You May Like

error: Content is protected !!