अभियान चलाकर बनाए जाएं शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड- कलेक्टर श्री दुबेकलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न

रायसेन, 23 सितम्बर 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा वाले शासकीय पत्रों, विभागीय गतिविधियों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों तथा निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण अधिक समयाविध तक लंबित ना रहे। प्रकरण प्राप्त होते ही नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में आयुष्मान पखवाड़ा के तहत संपादित की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ को आयुष्मान भारत योजना का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिए कि आगामी 10 दिवस में अभियान चलाकर शेष पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। इसके लिए ग्राम स्तर पर दल गठित करने के भी निर्देश दिए गए।
पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन 160 ग्रामों में योजनाओं का कार्य 75 से 99 प्रतिशत तक हो गया है, उन्हें नवम्बर माह तक पूर्ण करा लिया जाए। इनके अतिरिक्त शेष प्रगतिरत योजनाओं को भी गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को ग्रामों का भ्रमण कर पूर्ण हो चुकीं तथा संचालित योजनाओं का अवलोकन करने के भी निर्देश दिए। जिले के सभी ग्रामों में घर-घर नल से जल प्रदायगी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री दुबे ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान खाद की उपलब्धता तथा किसानों को वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों को खाद के लिए परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को नैनो यूरिया का भी उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने टीएल बैठक में वीसी के माध्यम से उपस्थित एसडीएम अनुभाग स्तर पर शासकीय गतिविधियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों तथा एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में शासकीय छात्रावासों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण औपचारिकता ना रहे। अधिकारी छात्रावासों में आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन करें। नाश्ता, भोजन, पर्याप्त रौशनी, शुद्ध पेयजल, बच्चों का स्वास्थ्य, शैक्षणिक परिवेश आदि का अवलोकन करें तथा किसी भी प्रकार की कमी होने पर संबंधितों को अवगत कराएं। बैठक में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, उद्यानिकी, खाद्य आपूर्ति, जल संसाधन, पंचायत, महिला बाल विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, एसडीएम श्री मुकेश सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य खण्डस्तरीय अधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए।
पीआरओ/स0क्र0 105/09-2024

Author

Next Post

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर गुड समेरिटन होने का दें परिचयकलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Mon Sep 23 , 2024
Post Views: 678 रायसेन, 23 सितम्बर 2024जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु किए जा रहे कार्यो और गतिविधियों की […]

You May Like

error: Content is protected !!